Bollywood

बॉलीवुड के इस खान ने जताई PM बनने की इच्छा, कहा- अगर मैं PM बन गया तो अक्षय कुमार को…’

बॉलीवुड के अभिनेता रहे और स्वघोषित फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान अक्सर अपने बयानों और ट्वीट्स के चलते चर्चाओं में बने रहते हैं. लंबे समय से विदेश में रह रहे कमाल आर खान अक्सर भारतीय राजनीति, बॉलीवुड और अन्य मुद्दों पर ट्वीट के जरिए अपनी बात रखते रहते हैं.

krk

अक्सर कमाल आर खान ऐसे ट्वीट भी करते है जो लोगों के गले नहने उतरते हैं. कमाल आर खान अपने ट्वीट में कई बार बेतुकी बातें लिखते रहते हैं और इस वजह से उन्हें खूब ट्रोल भी किया जाता है. राजनीति सहित कई मुद्दों पर बोलने वाले कमाल अक्सर बॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स को लेकर भी ट्वीट करते रहते हैं.

krk

कमाल आर खान पहले अभिनेता सलमान खान पर ढेरों ट्वीट्स कर उनसे पंगा लें चुके हैं. उन्होंने गायक मीका सिंह को भी घेरा था जबकि इस बार उन्होंने हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार सहित और भी कई मशहूर स्टार्स पर तंज कसा है और साथ ही खुद के भारत के पीएम बननी की कभी न पूरी होने वाली इच्छा जता दी है.

krk

उन्होंने ट्वीट में कहा है कि अगर मैं प्रधानमंत्री बन गया तो अक्षय कुमार को कनाडा भेज दूंगा. उनके ट्वीट काफी वायरल हो रहे हैं. केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”अगर मैं एक घंटे के लिए भी पीएम बनूंगा तो मैं इन अभिनेताओं को उनके देशों में भेज दूंगा. लंदन के लिए आलिया! कनाडा के लिए अक्की (अक्षय कुमार). जैकलीन, श्रीलंका के लिए, नीदरलैंड्स के लिए दीपिका, पुर्तगाल के लिए इमरान”.

कमाल आर खान यही नहीं रुके. उन्होंने आगे अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि, ”जरा सोचिए कि अगर वे भारत से प्यार करते हैं, और वे भारत में रहते हैं, तो वे दूसरे देशों की राष्ट्रीयता क्यों रखते हैं? क्योंकि जब फ्लॉप हो जाएंगे तो अपने अपने देश को चलते बनेंगे”.

कमाल के इन ट्वीट्स को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का दिमाग खराब हो गया है और लोगों ने कमाल की जमकर क्लास लगा दी है. एक यूजर ने कमाल के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”भाई पीएम बनकर भी इमिग्रेशन का काम करोगे, हद्द है. उसके लिए बोलो ना कि एक दिन के लिए इमिग्रेशन विभाग का बॉस बनाना है. पीएम बनकर कुछ अच्छा सोचो, ये सब क्या है?”

krk and akshay kumar

एक यूजर ने लिखा है कि, ”खुद तो आप इंडिया में रहते नहीं, दूसरो के बारे में बकवास करने आ गए. आलिया भट्ट के पास बॉलीवुड के नए जमाने के 90% लोगों से अधिक प्रतिभा है”. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि, ”माफ करना भाई, एक सेंकड के लिए आपके पास चांस नहीं है”.

krk and akshay kumar

कमाल अपने इन ट्वीट्स पर ट्विटर पर बुरी तरह से घिर गए. आर्या नाम के एक यूजर ने कमाल पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, ”देश के प्रधानमंत्री इसलिए बनोगे कि तुम इन अभिनेता और अभिनेत्रियों को देश से बाहर निकाल पाओ? कभी तो बॉलीवुड के अलावा सोचा करो”.

krk

श्री नाम के यूजर ने लिखा है कि, ”यदि आप भारत में नहीं रह रहे हैं तो आप हमेशा भारत से दूर रहना चाहते हैं और आप भारत के बारे में सोच रहे हैं, क्यों भाई? दुबई और लंदन के बारे में सोचें”. वहीं एक यूजर ने आलिया भट्ट के मजे लेते हुए लिखा है कि, ”क्या आलिया भट्ट जानती हैं कि ब्रिटेन के राष्ट्रपति शेक्सपियर नहीं हैं?”

krk

Back to top button