बॉलीवुड के इस खान ने जताई PM बनने की इच्छा, कहा- अगर मैं PM बन गया तो अक्षय कुमार को…’
बॉलीवुड के अभिनेता रहे और स्वघोषित फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान अक्सर अपने बयानों और ट्वीट्स के चलते चर्चाओं में बने रहते हैं. लंबे समय से विदेश में रह रहे कमाल आर खान अक्सर भारतीय राजनीति, बॉलीवुड और अन्य मुद्दों पर ट्वीट के जरिए अपनी बात रखते रहते हैं.
अक्सर कमाल आर खान ऐसे ट्वीट भी करते है जो लोगों के गले नहने उतरते हैं. कमाल आर खान अपने ट्वीट में कई बार बेतुकी बातें लिखते रहते हैं और इस वजह से उन्हें खूब ट्रोल भी किया जाता है. राजनीति सहित कई मुद्दों पर बोलने वाले कमाल अक्सर बॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स को लेकर भी ट्वीट करते रहते हैं.
कमाल आर खान पहले अभिनेता सलमान खान पर ढेरों ट्वीट्स कर उनसे पंगा लें चुके हैं. उन्होंने गायक मीका सिंह को भी घेरा था जबकि इस बार उन्होंने हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार सहित और भी कई मशहूर स्टार्स पर तंज कसा है और साथ ही खुद के भारत के पीएम बननी की कभी न पूरी होने वाली इच्छा जता दी है.
उन्होंने ट्वीट में कहा है कि अगर मैं प्रधानमंत्री बन गया तो अक्षय कुमार को कनाडा भेज दूंगा. उनके ट्वीट काफी वायरल हो रहे हैं. केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”अगर मैं एक घंटे के लिए भी पीएम बनूंगा तो मैं इन अभिनेताओं को उनके देशों में भेज दूंगा. लंदन के लिए आलिया! कनाडा के लिए अक्की (अक्षय कुमार). जैकलीन, श्रीलंका के लिए, नीदरलैंड्स के लिए दीपिका, पुर्तगाल के लिए इमरान”.
If I will become PM even for one hour so I will deport following actors to their countries.
Alia to london!
Akki to Canada.
Jacquline to Srilanka.
Deepika to Netherlands.
Emraan to Portugal.— KRK (@kamaalrkhan) May 3, 2022
कमाल आर खान यही नहीं रुके. उन्होंने आगे अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि, ”जरा सोचिए कि अगर वे भारत से प्यार करते हैं, और वे भारत में रहते हैं, तो वे दूसरे देशों की राष्ट्रीयता क्यों रखते हैं? क्योंकि जब फ्लॉप हो जाएंगे तो अपने अपने देश को चलते बनेंगे”.
Just imagine that if they love India, and they live in India, then why are they holding nationality of other countries? Because Jab flop Ho Jaayenge Toh Apne Apne Desh Ko chalte Banege.
— KRK (@kamaalrkhan) May 3, 2022
कमाल के इन ट्वीट्स को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का दिमाग खराब हो गया है और लोगों ने कमाल की जमकर क्लास लगा दी है. एक यूजर ने कमाल के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”भाई पीएम बनकर भी इमिग्रेशन का काम करोगे, हद्द है. उसके लिए बोलो ना कि एक दिन के लिए इमिग्रेशन विभाग का बॉस बनाना है. पीएम बनकर कुछ अच्छा सोचो, ये सब क्या है?”
एक यूजर ने लिखा है कि, ”खुद तो आप इंडिया में रहते नहीं, दूसरो के बारे में बकवास करने आ गए. आलिया भट्ट के पास बॉलीवुड के नए जमाने के 90% लोगों से अधिक प्रतिभा है”. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि, ”माफ करना भाई, एक सेंकड के लिए आपके पास चांस नहीं है”.
कमाल अपने इन ट्वीट्स पर ट्विटर पर बुरी तरह से घिर गए. आर्या नाम के एक यूजर ने कमाल पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, ”देश के प्रधानमंत्री इसलिए बनोगे कि तुम इन अभिनेता और अभिनेत्रियों को देश से बाहर निकाल पाओ? कभी तो बॉलीवुड के अलावा सोचा करो”.
श्री नाम के यूजर ने लिखा है कि, ”यदि आप भारत में नहीं रह रहे हैं तो आप हमेशा भारत से दूर रहना चाहते हैं और आप भारत के बारे में सोच रहे हैं, क्यों भाई? दुबई और लंदन के बारे में सोचें”. वहीं एक यूजर ने आलिया भट्ट के मजे लेते हुए लिखा है कि, ”क्या आलिया भट्ट जानती हैं कि ब्रिटेन के राष्ट्रपति शेक्सपियर नहीं हैं?”