Bollywood

जब रणबीर से ब्रेकअप के बाद दीपिका को लगा था सदमा, बुरे समय में इस शख्स ने दिया था साथ

 

 

चाहे अभिनेता रणबीर कपूर ने अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी की हो या चाहे अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अभिनेता रणवीर सिंह से शादी की हो हालांकि एक समय था जब हिंदी सिनेमा में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का अफ़ेयर चर्चाओं में था. दोनों के अफ़ेयर की अब भी चर्चा होते रहती है.

ranbir and deepika

रणबीर और दीपिका दोनों ही चाहे अपनी निजी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हो हालांकि करीब एक दशक पहले दोनों एक दूजे के साथ रिश्ते में थे. रणबीर और दीपिका का रिश्ता ज़्यादा लंबा नहीं चल सका था हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते से खूब सुर्खियां बटोरी थी.

रणबीर और दीपिका अपने करियर के शुरुआती सालों के दौरान एक दूजे के करीब आए थे. दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर से काफी प्यार करती थीं और वे इस रिश्ते को लेकर काफी गंभीर थी. हालांकि रणबीर से मिली बेवफाई ने उन्हें तोड़कर रख दिया था.

ranbir and deepika

रणबीर और दीपिका के रिश्ते से दोनों के फैंस भी काफी खुश थे. खबरें ये भी थी कि दोनों शादी करेंगे हालांकि रणबीर द्वारा दीपिका को दिए गए धोखे के कारण इस रिश्ते का अंत हो गया था. रणबीर के कारण यह रिश्ता लंबा नहीं टिक सका और जल्द ही दोनों कलाकारों का ब्रेकअप हो गया था.

ranbir and deepika

बता दें कि दीपिका संग रिश्ते में रहने के दौरान ही रणबीर कपूर की आंखें अभिनेत्री कैटरीना कैफ से लड़ गई थीं. रणबीर ने कैटरीना के लिए दीपिका से ब्रेकअप कर लिया था. रणबीर से मिले इस धोखे से दीपिका बुरी तरह टूट गई थी. वे इस झटके को सहन नहीं कर पाई थी.

ranbir and deepika

अपने साक्षात्कार में दीपिका ने रणबीर से मिले धोखे के बारे में खुलकर बात की थी. अभिनेत्री ने बताया था कि रणबीर को उन्होंने रंगेहाथ पकड़ा था और उन्हें उन्होंने समझाते हुए रिश्ते में एक और मौक़ा दिया था लेकिन रणबीर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. दोनों का रिश्ता तो टूटा ही साथ ही दीपिका डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं.

ranbir and deepika

रणबीर से मिले धोखे के बाद दीपिका की हालत बहुत खराब हो गई थी. हालांकि हैरानी की बात यह है कि इस बुरे समय में दीपिका की मदद के लिए खुद रणबीर कपूर ही आगे आये थे. अपने एक साक्षात्कार में दीपिका ने इस बात का खुलासा किया था कि जब वे डिप्रेशन में थी तो रणबीर ने उनकी काफी मदद की थी.

ब्रेकअप के बावजूद अच्छे दोस्त है दीपिका-रणबीर…

ranbir and deepika

चाहे एक प्रेमी जोड़े के रूप में रणबीर और दीपिका ज़्यादा समय तक साथ न रहे हो हालांकि दोनों ने दोस्ती का रिश्ता कायम रखा है. दोनों का अब भी अक्सर मिलना जुलना हो जाता है. आपको यह भी बता दें कि रणबीर का दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह के साथ भी अच्छा रिश्ता है वहीं दीपिका रणबीर की पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट की अच्छी दोस्त हैं.

ranbir kapoor and deepika padukone

बात अब रणबीर और दीपिका के वर्कफ़्रंट की करें तो दीपिका की आने वाली फिल्म का नामा ‘पठान’ है. दीपिका के साथ इस फिल्म में अहम रोल में शाहरुख़ खान और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं. वहीं रणबीर कपूर की आगामी फिल्म का नाम है ‘ब्रह्मास्त्र’. इस फिल्म के तहत वे पहली बार अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी हैं. फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल सितंबर में रिलीज होगी.

ranbir kapoor and deepika padukone

Back to top button