फैन ने कार्तिक से पूछा- बिजनेस क्लास में सफर क्यों नहीं करते ? देखें एक्टर का मजेदार जवाब
हिंदी सिनेमा के उभरते हुए अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों जोर शोर से अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)’ का प्रमोशन कर रहे हैं. बता दें कि यह फिल्म अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है. कार्तिक की इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें है.
कार्तिक आर्यन लगातार अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. कार्तिक लगातार फिल्म के प्रमोशन से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो को भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा कर रहे हैं. इसी बीच एक फैन ने कार्तिक से एक ख़ास सवाल कर लिया जो कि अब सुर्ख़ियों में आ गया है. वहीं कार्तिक का जवाब भी काफी शानदार रहा है.
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन हिंदी सिनेमा में अपने पैर अच्छी तरह से जमा चुके है. कार्तिक ने हिंदी सिनेमा में 10 साल पूरे कर लिए है और काफी अच्छा ख़ासा नाम कमाया है. कार्तिक ने अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है. खासकर वे महिला फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. लड़कियां कार्तिक पर जान छिड़कती है.
View this post on Instagram
कार्तिक सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं. इंस्टाग्रा पर उन्हें करीब ढाई करोड़ लोग फॉलो करते हैं. कार्तिक इन दिनों अपनी आगामी फिल्म को लेकर कई शहरों की यात्रा कर रहे हैं. वे एक के बाद एक कई शहरों में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं और इसकी झलक वे सोशल मीडिया पर भी दिखा रहे हैं.
View this post on Instagram
अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कार्तिक आर्यन चंडीगढ़ भी पहुंचे थे. जहां उनकी एक झलक के लिए फैंस बेताब दिखे थे. कार्तिक ने अपने फैंस के बीच अच्छा खासा समय बिताया था. इसी बीच उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया था जिसमें अभिनेता फ्लाइट के अंदर नजर आ रहे थे.
View this post on Instagram
इस वीडियो में कार्तिक की यात्रा के कई स्टेप्स देखने को मिले थे. कार्तिक भीड़ से बात करते दिखते हैं. पूछते हैं हिट होगी? वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और फैंस ने इसे काफी पसंद किया था. इस पर फैंस ने ढेर सारे कमेंट भी किए थे. जबकि एक फैन ने तो हद ही कर दी. कार्तिक से एक फैन ने सवाल किया था कि बिजनेस क्लास में सफर क्यों नहीं करते.
View this post on Instagram
कार्तिक ने अपने इस फैन को बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. गौरतलब है कि कार्तिक फैंस द्वारा किए जाने वाले कमेंट का जवाब देने में काफी आगे है. वे अक्सर अपने जवाब से फैंस का दिल जीत लेते है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. फैन के कमेंट का जवाब देते हुए अभिनेता ने लिखा है कि टिकट महंगी थी.
कार्तिक के इस जवाब पर भी फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं. कार्तिक की इस जवाब पर काफी तारीफें हो रही है. उनके फैंस उन्हें जमीन से जुड़ा हुआ इंसान बता रहे हैं. अभिनेता के लिए फैंस का प्यार लगातार देखने को मिल रहा है. उनके जवाब पर एक फैन ने कमेंट में लिखा है कि, ”सारे सिलेब्स को आपकी तरह शो ऑफ नहीं करना चाहिए. अच्छा लगता है कि आप हम लोगों की तरह ही हैं”.
बता दें कि इससे पहले कार्तिक फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री कियारा आडवाणी की मदद करने के चलते सुर्ख़ियों में रहे थे. दरअसल बात यह है कि कियारा अपनी छोटी ड्रेस के कारण सहज नहीं थी लेकिन तब कार्तिक उनके सामने आकर खड़े हो गए थे. यह नजारा देखकर फैंस को सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई थी. दरअसल एक बार सुशांत ने भी कृति सेनन की इसी तरह से मदद की थी.
View this post on Instagram
बात करें कार्तिक की फिल्म की तो इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और तब्बू है. फिल्म 20 मई को रिलीज होने जा रही है.