परिवार के साथ मनाई ईद, शेयर की ख़ास तस्वीर, फिर भी करीना कपूर को रह गया इस बात का अफ़सोस
देश दुनिया में बीते कल यानी कि 3 मई को ईद का त्यौहार मनाया गया. बॉलीवुड में भी इस त्यौहार की धूम देखने को मिली. ईद के मौके पर कई सेलेब्स ने अपने फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी और कई स्टार्स ने ईद पर पार्टी का आयोजन भी किया था. अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी ईद अपने परिवार के साथ मनाई.
करीना कपूर ने ईद के त्यौहार के दिन की तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा की. हालांकि ईद पर करीना को एक बात का अफ़सोस रह गया. सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली करीना ने अपने परिवार के साथ ईद मनाई और फैंस को भी ईद की शुभकामनाएं तस्वीर साझा करके दी है.
करीना हर त्यौहार पर कोई न कोई पोस्ट जरूर साझा करती है. ईद के मौके पर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट साझा की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर साझा की है. जिसमें वे अपने पति सैफ अली खान, दोनों बच्चे तैमूर और जहांगीर एवं सोहा अली खान, कुणाल खेमू, कुणाल और सोहा की बेटी एवं सबा अली खान के साथ नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसे साझा करने के साथ ही करीना ने इसके साथ कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा है कि, ”उस फैमिली की ओर से ईद मुबारक जो हमेशा एक परफेक्ट फोटो क्लिक कराने की कोशिश करती है, पर कभी सफल नहीं होती. ओह…ओह…”.
तो आप समझ गए होंगे कि आखिर करीना को किस बात का अफ़सोस है. करीना को इस बात का अफोस है कि यह तस्वीर परफेक्ट नहीं आई है. हालांकि जो भी हो यह तस्वीर खूब पसंद की जा रही है. करीना भी इसमें हमेशा की तरह ही काफी खूबसूरत लग रही है.
करीना की पोस्ट को इंस्टाग्राम पर 7 लाख 82 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है. अभिनेत्री दीया मिर्जा ने हार्ट इमोजी कमेंट किया है. जोया अख्तर ने हार्ट इमोजी कमेंट करते हुए ‘ईद मुबारक’ लिखा है. मलाइका अरोरा की बहन और करीना की ख़ास दोस्त अमृता अरोरा ने चार हार्ट इमोजी कमेंट किए है. वहीं करीना की बड़ी ननद सबा अली खान ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”एक शानदार ईद के लिए धन्यवाद”.
सेलेब्स के साथ ही करीना कपूर की इस पोस्ट पर फैंस ने भी खूब कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, ”करीना कपूर खान आपको ईद मुबारक”. एक अन्य ने लिखा है कि, ”हाहा अभी भी दिन के सबसे प्यारे पारिवारिक चित्रों में से एक है”. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ”पटौदी फैमिली को ईद मुबारक! लव यू बेबो”.
बात करें करीना कपूर के वर्कफ़्रंट की तो 41 वर्षीय इस अदाकारा की आगामी फिल्म का नाम ‘लाल सिंह चड्ढा’ है. इस फिल्म में उनके साथ अहम रोल में अभिनेता आमिर खान नजर आने वाले हैं. करीना और आमिर की यह फ़िल्म लंबे समय से सुर्ख़ियों में चल रही है.
View this post on Instagram
करीना और आमिर की यह फिल्म पूरी हो चुकी है. फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी हालांकि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ चुकी है. फिल्म को अब मेकर्स ने इस साल 11 अगस्त को रिलीज करने का फैसला लिया है. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है.