
Politics
ओह तो ये है सिद्धू के राज्यसभा से इस्तीफा की असल वजह !! सिद्धू ने खुद किया खुलासा
नवजोत सिंह सिद्धू के राज्यसभा से इस्तीफे का बवाल कम होता नहीं दिख रहा । उनके इस्तीफे के कारण के अलग अलग कयास लगाए जा रहे थे परंतु अब इसका सच सबके सामने आ गया है और इसका खुलासा खुद नवजोत ने किया है । उन्होने कहा की उनकी पार्टी ने उन्हे पुंजाब से दूर रहने को कहा था जो उन्हे कदापि मंजूर नहीं है । उन्होने कहा की पंजाब उनके लिए माँ के समान है और किसी भी पार्टी से ज़्यादा ज़रूरी है ।
सिद्धू ने कहा कि पंजाब की मिट्टी मेरे लिए माँ के सामान है। मैं पंजाब के लिए कोई भी पार्टी छोड़ सकता हूँ। लेकिन पंजाब नहीं छोडूंगा। पंजाब से बड़ी मेरे लिए कोई पार्टी नहीं है।
जहाँ पंजाब का हित होगा वहां सिद्धू को खड़ा पाओगे। पंजाब ने मुझे न सिर्फ हर बार जिताया बल्कि मुझे इतना ज्यादा मान-सम्मान और प्यार दिया।