मनोज-सोनू सूद ने किया साउथ का खुला समर्थन, कहा- वे बहुत जुनूनी है, बॉलीवुड उनकी सफलता से डर गया
बीते कुछ दिनों से लगातार हिंदी सिनेमा और दक्षिण भारतीय सिनेमा की तुलना हो रही है. हाल ही में रिलीज हुई दक्षिण भारत की तीन बड़ी फ़िल्में पुष्पा, आरआरआर और केजीएफ 2 की अपार सफलता और ताबड़तोड़ कमाई के बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ा है.
दक्षिण भारतीय सिनेमा और हिंदी सिनेमा की तुलना का यह मामला अब भाषाओं के विवाद में तब्दील हो चुका है. हाल ही में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन और कन्नड़ फिल्मों के मशहूर अभिनेता सुदीप किच्चा भाषा के विवाद को लेकर आमने-सामने हो गए थे.
दरअसल हाल ही में सुदीप किच्चा ने कहा था कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा नहीं है. इसके अलावा उन्होंने और भी कुछ बातें की. सुदीप को अजय ने अपने शब्दों में शानदार जवाब दिया था जबकि अब हिंदी सिनेमा के दो बड़े कलाकार मनोज बाजपेयी और सोनू सूद ने दक्षिण भारतीय सिनेमा और साउथ के सितारों के समर्थन में बड़ी बात कह दी है.
अपने एक हालिया साक्षात्कार में हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा है कि, ”साउथ की फिल्में इतनी ब्लॉकबस्टर हो रही हैं…मुझ जैसों को तो छोड़ो, इन फिल्मों की सफलता ने मुंबई की पूरी फिल्म इंडस्ट्री हिला दिया है. अब किसी को समझ नहीं आ रहा है कि कहां देखें, क्या देखें और क्या करें”.
मनोज ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि, ”वो लोग बहुत जुनूनी हैं. वो अपनी फिल्म का हर शॉट ऐसे लेते हैं मानो दुनिया का बेस्ट शॉट ले रहे हों. इसमें बहुत जुनून और सोच-विचार लगता है. वो कभी भी अपनी ऑडियंस के बारे में अपमानजनक तरीके से बात नहीं करते हैं. वो यह नहीं कहते कि अरे ऑडियंस समझ जाएगी”.
सोनू सूद बोले- इस देश की भाषा सिर्फ एंटरटेनमेंट…
वहीं सोनू सूद का कहना रहा कि, ”सिर्फ हिंदी को इस देश की राष्ट्र भाषा नहीं कहा जा सकता है. इस देश की एक भाषा है वो है एंटरटेनमेंट. किसी को इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किस इंडस्ट्री से आते हैं. आप लोगों को एंटरटेन करते हैं तो लोग आपको प्यार करेंगे. आपकी रेस्पेक्ट करेंगे और स्वीकार करेंगे”.
The base undeniable ground truth @KicchaSudeep sir ,is that the north stars are insecure and jealous of the south stars because a Kannada dubbing film #KGF2 had a 50 crore opening day and we all are going to see the coming opening days of Hindi films
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 27, 2022
फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि, ”किच्चा सुदीप सर, इस सच को नकारा नहीं जा सकता है कि नॉर्थ स्टार्स साउथ के स्टार्स के सामने असुरक्षित और ईर्ष्यालु महसूस कर रहे हैं, क्योंकि एक कन्नड़ डबिंग फिल्म KGF 2 ने अपने ओपनिंग डे में 50 करोड़ की कमाई की थी. हम लोग आने वाली हिंदी फिल्मों के ओपनिंग डे के बिजनेस को देख ही लेंगे”.