कश्मीर मैं प्रदर्शनकारियों ने जवान को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, फोड़ दी आंखें
कश्मीर हिंसा दिन पर दिन अपने सबसे बुरे दौर में जाती हुई नजर आ रही है। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करने से आगे निकलते हुए अब उनपर हमला करना शुरू कर दिया है, खोलते तेजाब की सिसी फेंक रहे हैं जवानों पर।
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने एक जवान को दौड़-दौड़ा कर पीटा और उसकी आंखे फोड़ दी।
श्रीनगर के निजी सुरक्षा अधिकारी शफाकत अहमद को प्रदर्शनकारियों ने 14 जुलाई को घेर कर पीटा। प्रदर्शनकारियों ने उनके वाहन को आग के हवाले कर दिया और जानबूझकर आंखों पर चोट पहुंचाई
शफाकत का श्रीनगर स्थित आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी आंखों में गंभीर चोट आई हैं।
सेना के जवानों से लूटे जा रहे है हथियार
सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क को जाम कर दिया और सेना के काफिले पर पत्थरबाजी की। वहीं, कुछ उपद्रवियों ने सैनिकों से हथियार छीनने और गाड़ियों में आग लगाने की कोशिश की। इसके पहले प्रदर्शनकारियों ने पुलगाम के दमहल हांजी पोरा पुलिस स्टेशन को तबाह कर दिया और वहां रखी लगभग 70 बंदूकें लूट ली। कहा जा रहा है कि इनका इस्तेमाल कश्मीर में सेना के खिलाफ किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आतंकी लूटे गए हथियारों से अपनी छोटी फौज बनाने की फिराक में हैं। पुलिस स्टेशन से जो हथियार लूटे गए हैं, उनमें एके 47, इंसास राइफल, एक लाइट मशीन गन, कई मैगजीन और गोलियां थीं।