जीतेन्द्र संग सात फेरे लेने वाली थी हेमा, धर्मेंद्र ने मौके पर आकर खड़ा कर दिया था बखेड़ा
70 और 80 के दशक की मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी का नाम आज भी हिंदी सिनेमा में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित, सफ़ल और ख़ूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं. राज कपूर की फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से हेमा जी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी.
हेमा की पहली फिल्म साल 1968 में प्रदर्शित हुई थी. तब उनकी उम्र 20 साल थी. हेमा एक बेहतरीन अदाकारा ही नहीं बल्कि एक शानदार नृत्यांगना भी है. वहीं वे 73 वर्ष की उम्र में भी काफी फिट और खूबसूरत बनी हुई है. उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगना मुश्किल हो जाता है.
हेमा मालिनी ने सालों तक बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा है. साल 1968 में राज कपूर की फिल्म से हिंदी सिनेमा में पदार्पण करने वाली हेमा ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वे इसके बाद एक से बढ़कर एक फ़िल्में देती गईं और जल्द ही हिंदी सिनेमा की बेहतरीन नायिकाओं में शुमार हो गईं.
हेमा मालिनी का जन्म तमिलनाडु के अम्मंकुदी में 16 अक्टूबर 1948 को हुआ था. 73 साल की हो चुकी हेमा अब केवल एक अभिनेत्री ही नहीं है बल्कि वे एक नेत्री भी हैं. वे भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा की सांसद हैं. साल 2019 में लोकसभा चुनाव में उन्हें मथुरा से जीत मिली थी.
लंबे समय से हेमा राजनीति में सक्रिय है. जिस तरह उनका राजनीतिक करियर सफ़ल रहा उसी तरह उनका फ़िल्मी करियर भी बेहद सफ़ल रहा. हेमा मालिनी को दर्शक पहले जितना पसंद करते थे आज भी अभिनेत्री को अपने चाहने वालों से उतना ही प्यार मिलता है.
हेमा मालिनी पर आज भी फैंस जान छिड़कते हैं. वहीं उनके दौर में तो उनकी दीवानगी का आलम ही अलग था. न केवल आम फैंस बल्कि हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज हेमा मालिनी से दिल लगा बैठे थे. संजीव कुमार, जीतेन्द्र, फिरोज खान, राजकुमार जैसे अभिनेताओं को हेमा से प्यार हो गया था लेकिन हेमा के दिल को आखिरकार पसंद आए अभिनेता धर्मेंद्र.
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी की थी लेकिन इससे पहले उनकी शादी जीतेन्द्र के साथ तय हो गई थी. वहीं राजकुमार और संजीव कुमार जैसे दिग्गज अभिनेता उन्हें प्रपोज कर चुके थे लेकिन हेमा ने दोनों का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था जबकि फिरोज खान भी हेमा पर फ़िदा थे.
हेमा और जीतेन्द्र दोनों के परिवारों को दोनों का रिश्ता मंजूर था. दोनों की शादी तय हो गई थी और शादी होने ही वाली थी कि अचानक से धर्मेंद्र पहुंच गए जीतेन्द्र की गर्लफ्रेंड शोभा कपूर को लेकर. जब जीतेन्द्र की हेमा से शादी होने वाली थी तब जीतेन्द्र की गर्लफ्रेंड शोभा कपूर थी जो आगे जाकर उनकी पत्नी भी बनी.
धर्मेंद्र को खबर लगी थी कि जीतेन्द्र हेमा से शादी कर रहे हैं तब ही धर्मेंद्र शोभा के साथ पहुंच गए. शोभा ने बखेड़ा खड़ा कर दिया और जीतेन्द्र की शादी हेमा से होती-होते रह गई. जीतेन्द्र, धर्मेंद्र के कारण हेमा से शादी नहीं कर सके. फिर जीतेन्द्र ने साल 1974 में शोभा से शादी की थी. दोनों दो बच्चों तुषार कपूर और एकता कपूर के माता-पिता बने.
गौरतलब है कि जीतेन्द्र के साथ ही हेमा को धर्मेंद्र भी पसंद करते थे. दोनों कलाकारों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था और इसी बीच दोनों एक दूजे के बेहद करीब आ गए थे. धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे. इसके बावजूद हेमा उनकी दूसरी पत्नी बन गई थी. धर्मेंद्र और हेमा की शादी साल 1980 में हुई थी.
धर्मेंद्र और हेमा की शादी पर काफी सवाल भी खड़े हुए थे. क्योंकि एक तो धर्मेंद्र शादीशुदा थे. जबकि धर्मेंद्र और हेमा के बीच में उम्र का 13 सालों का फासला था. लेकिन दोनों ने अपने प्यार को ऊपर रखते हुए ब्याह रचा लिया. दोनों दो बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल के माता-पिता बने.