मैंने बाथरूम साफ़ किए, उल्टियां भी साफ की, रवीना टंडन का छलका दर्द, कहा- गलती से फिल्मों में आई
कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है. फिल्म ने न केवल कन्नड़ और दक्षिण भारतीय सिनेमा बल्कि हिंदी सिनेमा के भी तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म में अहम रोल में नजर आ रहे हैं कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश.
साल 2018 में आई फिल्म ‘केजीएफ’ काफी सफल रही थी. इस फिल्म ने ढाई सौ करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई की थी और फिल्म कन्नड़ सिनेमा की सबसे बड़ी और सफल फिल्म बनी थी. जबकि अब केजीएफ 2 को तो केजीएफ से भी ज्यादा लोकप्रियता मिल रही है.
14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही 280 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. शुक्रवार को ही फिल्म के हिंदी वर्जन ने 11 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है.
#KGF2 continues its Blockbuster run… Remains first choice of moviegoers, despite a new release [#Jersey]… Expect major growth on [second] Sat and Sun… Will join ₹ 300 cr Club on [second] Sat/Sun… [Week 2] Fri 11.56 cr. Total: ₹ 280.19 cr. #India biz. #Hindi pic.twitter.com/wwXxQt7Y8y
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 23, 2022
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस कन्नड़ फिल्म में यश के अलावा अहम रोल में हिंदी सिनेमा एके दो बेहद लोकप्रिय सितारें भी नजर आ रहे हैं. अभिनेत्री रवीना टंडन और अभिनेता संजय दत्त. संजय दत्त जहाँ खलनायक ‘अधीरा’ के रोल में है तो वहीं रवीना फिल्म में रामिका सेन का रोल निभा रही हैं.
रवीना टंडन 90 के दशक की एक बेहद मशहूर और खूबसूरत अदाकारा हैं. फिल्म की अपार सफलता के बाद रवीना ने हाल ही में एक साक्षात्कार में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े राज भी खोले. अभिनेत्री का यह साक्षात्कार अब चर्चाओं में आ गया है.
अपने एक हालिया साक्षात्कार में रवीना आने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि मैं करियर के शुरुआत में स्टूडियो की सफाई का काम करती थीं. मैं वहां पर बाथरूम साफ करती थीं. अभिनेत्री ने आगे यह भी कहा कि बाथरूम साफ़ करने के दौरान उन्हें उल्टियां तक साफ़ करनी पड़ती थी.
अभिनेत्री ने इस खुलासे के अलावा दर्शकों और अपने फैंस को यह भी बताया कि आखिर उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम कैसे रखे थे. वे कहती हैं कि, ”यह बात सच है कि मैंने अपने करियर की शुरुआत स्टूडियो में सफाई का काम करके की है. मेरा काम बाथरूम और स्टूडियो की जमीन से उल्टी साफ करना था.
मैंने प्रहलाद कक्कड़ को लगभग 10वीं क्लास से निकलने के बाद ही असिस्ट करना शुरू कर दिया था. उस वक्त मुझे लोग देखकर कहते थे कि तुम कैमरा के पीछे क्या कर रही हो. तुम्हें तो आगे होना चाहिए. उन लोगों को मैं हमेशा यही कहती थी कि नहीं, नहीं, मैं, वो भी एक्ट्रेस? कभी नहीं”.
गलती से फिल्म इंडस्ट्री में आ गई…
रवीना टंडन की फिल्मों में आने की कोई इच्छा नहीं थी. जबकि उनके दिवंगत पिता रवि टंडन खुद फिल्मकार थे. हालांकि फिर भी रवीना अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर नहीं बनाना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि मैं तो आज इस इंडस्ट्री में डिफॉल्ट से हूं. मैं गलती से फिल्म इंडस्ट्री में आ गई. मैंने बड़े होते हुए कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्ट्रेस बनूंगी.
ऐसे हुई बॉलीवुड में एंट्री…
आगे एक किस्सा सुनाते हुए अभिनेत्री ने बताया कि, ”प्रहलाद के सेट पर जब भी कोई मॉडल नहीं आती थी तो वह हमेशा मुझे कहते थे और फिर मैं मेकअप करके मॉडल्स की तरह पोज देती थी. एक बार मैंने सोचा कि जब मुझे ये सब करना है तो मैं प्रहलाद के लिए फ्री में बार-बार क्यों करूं. इससे थोड़े पैसे ही कमा लूं. इसके बाद ही मैंने मॉडलिंग शुरू की और फिर मुझे धीरे-धीरे काम मिलने लगा. जब मुझे फिल्में मिलने लगी थीं, तब मुझे एक्टिंग नहीं आती थी लेकिन मैंने सब कुछ सीखा”.
साल 1991 में किया बॉलीवुड डेब्यू…
रवीना ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. देखते ही देखते वे 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस बन गई थीं. रवीना अब भी फ़िल्मी दुनिया में सक्रिय हैं.