‘दम है तो ये करके दिखाओ’, अक्षय कुमार ने मांगी माफी फिर भी भड़के फैंस, जानें क्या है वजह ?
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार जो भी करते हैं वो उनके फैंस के लिए काफी ख़ास होता है. अक्षय कुमार के अनुशासित जीवन से हर कोई बेहद प्रभावित है. 54 साल की उम्र में भी अक्षय काफी फिट और सक्रिय हैं. वे अब भी लगातार फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
अक्षय कुमार शाम को बहुत जल्दी खाना खा लेते हैं और रात के 10 बजे तक वे सो जाते हैं. जबकि अक्षय सुबह चार बजे उठ जाते हैं और वे फिर कसरत करते हैं. अक्षय हिंदी सिनेमा में एक बेहद सफल, लोकप्रिय और लोगों के पसंदीदा कलाकार हैं. अक्षय को इंडस्ट्री में और फैंस से काफी प्यार और सम्मान मिलता है.
अक्सर अक्षय कुमार अपने समाज सेवा के काम से भी लोगों का दिल जीतते रहते हैं हालांकि फिलहाल अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल होना पड़ रहा है. लोग उन पर खूब निशाना साध रहे हैं. इसकी वजह भी बेहद ख़ास है. आइए आखिर जानते है कि माजरा क्या है.
दरअसल सुपरस्टार अजय देवगन और शाहरुख़ खान के बाद अब अक्षय कुमार भी टीवी पर ‘बोलो जुबां केसरी’ बोलते हुए नजर आ रहे हैं. एक साथ तीन बड़े सुपरस्टार्स को देखकर फैंस काफी खुश है हालांकि फैंस इससे नाराज भी है. पान मसाला विमल का विज्ञापन पहले अजय देवगन ही करते थे.
अजय देवगन सालों से विमल का विज्ञापन करते हुए नजर आ रहे हैं और बीते कुछ दिनों पहले शाहरुख़ खान भी अजय के साथ जुड़ गए थे. जबकि अब दोनों के साथ अक्षय भी नज़र आ रहे हैं. हालांकि लोग अक्षय से नाराज है. लोगों को अक्षय द्वारा तंबाकू को बढ़ावा देना और उसका प्रचार करना पसंद नहीं आया है.
टीवी पर विमल का नया विज्ञापन आने और उसमें अक्षय को देखने के बाद फैंस उनसे नाराज है और लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. हालांकि अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर फैंस से माफी मांगी थी. उन्होंने लिखा था कि,”विज्ञापन से मिली फीस को मैं अच्छे कार्य में लगाऊंगा. यदि ब्रांड चाहता है तो वह एड को तब तक प्रसारित कर सकता है, जब तक इसके कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी नहीं होती लेकिन मैं वादा करता हूं कि भविष्य में पूरी समझदारी के साथ एड का चयन करूंगा”.
अक्षय ने फैंस से माफी मांगी. नोट लिखा तो लगा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन अक्षय तो माफी मांगने के बाद भी ट्रोल हो रहे हैं. अब फैंस की ओर से ‘खिलाड़ी कुमार’ के लिए सवाल आया है कि, ”क्या वह विज्ञापन से मिली फीस लौटाएंगे?”.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 20, 2022
एक यूजर ने अक्षय के फैसले पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”फायदा क्या सर, एड तो चलेगी ही. बात में दम तब होता जब ये एड बंद करवा के पैसे भी रिटर्न कर दें”. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, ”आप अनुबंध को रद्द क्यों नहीं कर देते और ब्रांड से विज्ञापनों का प्रसारण बंद करने के लिए कहते हैं. आप डैमेज सूट चार्ज का भुगतान करने से क्यों डरते हैं? बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपईया?”.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 20, 2022
अक्षय जी, if u really realise and feeling sorry, then u must return the all the endorsement fee u accepted and legally bind the company to stop airing the add.. here money is not imp, but stopping of the प्रचार of tobacco product is important
Return the fee to vimal & stop ad
— Amit Verma (@iamamitverma7) April 21, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, ”अक्षय जी, यदि आप वास्तव में खेद महसूस कर रहे हैं, तो आपको अपने द्वारा स्वीकार किए गए सभी समर्थन शुल्क को वापस करना होगा और कानूनी रूप से कंपनी को एड का प्रसारण बंद करना होगा. यहां पैसा की बात नहीं है, लेकिन तंबाकू उत्पाद के विज्ञापन को रोकना महत्वपूर्ण है. शुल्क वापस करें और विज्ञापन बंद करें”.
दूसरी ओर अजय देवगन ने अपने एक साक्षात्कार में कहा है कि, ”किसी भी चीज का विज्ञापन करना किसी का भी व्यक्तिगत मामला होता है. हम इतने परिपक्व हैं कि अपने फैसले खुद ले सकते हैं. कुछ प्रोडक्ट्स नुकसान पहुंचाने वाले होते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं जो नुकसान नहीं पहुंचाते. मैं इलायची का विज्ञापन कर रहा हूं. जो चीजें नुकसान पहुंचाने वाली हैं उन्हें बिकना ही नहीं चाहिए”.