पिता के लिए बड़ा काम कर रहे रणबीर, अपने घर में ऋषि के लिए बनवाया ख़ास कमरा, जानें वजह
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को एक सप्ताह पूरा गया है. दोनों की शादी मुंबई में रणबीर कपूर के घर वास्तु पर 14 अप्रैल को धूमधाम से हुई थी. कपल की शादी में घर परिवार के लोग, कुछ दोस्त और करीबी ही शामिल हुए थे. कपल ने मेहमानों की लिस्ट भी काफी सीमित रखी थी.
13 अप्रैल को रणबीर और आलिया ने सगाई की थी. इसी दिन संगीत सेरेमनी, हल्दी सेरेमनी और मेहंदी सेरेमनी थी. जबकि इसके ठीक अगले दिन यानी कि 14 अप्रैल की शाम को दोनों विवाह बंधन में बंध गए थे. रणबीर और आलिया की शादी का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार था.
गौरतलब है कि रणबीर और आलिया एक दूजे को करीब पांच साल से डेट कर रहे थे. दोनों देश में कोरोना महामारी के ठीक पहले शादी करने वाले थे हालांकि कोरोना से बिगड़े हालातों के कारण शादी टल गई और इसी बीच हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता एवं रणबीर के पिता ऋषि कपूर का निधन हो गया.
ऋषि कपूर रणबीर और आलिया के रिश्ते से काफी खुश थे. वे चाहते थे कि उनकी आंखों के सामने ही रणबीर की शादी हो जाए. ऋषि भी आलिया को अपने घर की बहू बनाना चाहते थे हालांकि उनके जीते जी ऐसा हो नहीं सका. लेकिन अब उनके निधन के करीब दो सालों के बाद ऋषि कपूर की यह इच्छा पूरी हुई है.
रणबीर और आलिया की शादी में ऋषि कपूर की कमी काफी महसूस की गई. इस दौरान रणबीर और नीतू भावुक भी हो गए थे. हालांकि शादी के दौरान ऋषि कपूर की तस्वीर रखी गई थी और इस तरह से ऋषि ने न होते हुए भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी. सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थी.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रणबीर अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर के साथ एक ख़ास और मजबूत रिश्ता साझा करते थे. रणबीर अपने पिता का काफी सम्मान करते थे और उनसे काफी प्यार करते थे. हाल ही में जो ख़बर सामने आई है उससे भी इस बात का साफ़ साफ अंदाजा लगाया जा सकता है.
शादी के बाद अब रणबीर और आलिया अपने नए घर की सजावट में लगे हुए हैं. इसी बीच ख़बर आई है कि रणबीर अपने घर में पिता ऋषि कपूर से जुड़ी कई चीजे रखना चाहते हैं. इसके लिए वे ख़ास तैयारियां भी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि रणबीर ने अपने घर में एक कमरा ऋषि कपूर को समर्पित किया है.
यह ख़बर सामने आने के बाद रणबीर की लोग काफी तारीफ़ भी कर रहे हैं. उनके फैंस उनके इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक़, ऋषि कपूर के लिए बनवाए जाए रहे कमरे में रणबीर ऋषि से जुड़ी हर एक खास चीज को जगह देंगे.
गौरतलब है कि ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया था. ऋषि कपूर अपने अंतिम कुछ सालों में कैंसर जैसी गभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उनका अमेरिका में करीब 11 माह तक इलाज भी चला था लेकिन भारत आने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऋषि ने 30 अप्रैल 2020 को मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अंतिम सांस ली थी.