रेखा पर लगातार गंदे कमेंट कर रहा था शख़्स, अमिताभ बच्चन ने कर दी जोरदार पिटाई, जानें किस्सा
‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन और हिंदी सिनेमा की सदाबहार अदाकारा रेखा का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. दोनों कलाकारों की प्रेम कहानी जगजाहिर है. वो बात अलग है कि दोनों के प्यार को कोई मंजिल नहीं मिल पाई थी. हालांकि दोनों का अफेयर हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित अफेयर्स में से एक माना जाता है.
अमिताभ बच्चन और रेखा ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर काफी पसंद की गई है. इसी बीच दोनों को एक दूजे से प्यार हो गया था. हालांकि दोनों के रिश्ते को कोई मंजिल नहीं मिल सकी थी. ऐसा होना लाजिमी भी था क्योंकि अमिताभ शादीशुदा थे और दोनों का रिश्ता आगे जाकर इस वजह से टूट गया था.
करीब आधा दर्जन फिल्मों में रेखा और अमिताभ ने साथ काम किया है. किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की आंखें लड़ गई थी. अमिताभ पहले से शादीशुदा थे लेकिन इसके बावजूद उनका दिल रेखा पर आ गया था जबकि रेखा को भी इससे कोई आपत्ति नहीं थी.
बताया जाता है कि साल 1976 में किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा और अमिताभ एक दूजे के बेहद करीब आ गए थे. इसके बाद दोनों का रिश्ता करीब पांच साल तक चला था. इन दोनों कलाकारों के प्रेम के किस्से काफी मशहूर है. ऐसे में आज हम भी आपको एक
किस्सा सुनाने जा रहे हैं जब रेखा के लिए बिग बी ने एक शख़्स की पिटाई कर दी थी.
हम आपको जो किस्सा सुनाने जा रहे है वो फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ से जुड़ा हुआ है. साल 1978 में आई इस फिल्म में रेखा और बिग बी ने साथ काम किया था. इसकी शूटिंग राजस्थान में भी हुई थी. तब ही एक बार सेट पर एक ख़ास वजह के चलते रेखा के लिए अमिताभ ने एक शख़्स को पीट दिया था.
दरअसल बात यह है कि फिल्म की शूटिंग देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हुए थे. तब ही एक शख़्स रेखा के साथ गलत तरीके से पेश आ रहा था. वो रेखा पर गलत कमेंट कर रहा था और गलत हरकतें कर रहा था. टीम ने उस व्यक्ति को समझाया लेकिन वो नहीं माना.
समझाने के बाद भी वो शख़्स गलती दोहराता रहा तो अमिताभ बच्चन को गुस्सा आ गया. बिग बी ने गुस्से में उसकी पिटाई कर दी थी. पूरी यूनिट और रेखा के सामने अमिताभ ने उस शख़्स को पीट दिया था. बिग बी का यह रूप देखकर हर कोई दंग रह गया था. इस घटना के बाद लोगों को यह लगने लगा था कि बिग बी और रेखा के बीच कुछ न कुछ जरूर है.
साल 1981 में रेखा और अमिताभ ने आख़िरी बार किया था काम…
रेखा और अमिताभ बच्चन ने बड़े पर्दे पर आख़िरी बार साल 1981 में काम किया था. इस दौरान उनकी फिल्म ‘सिलसिला’ आई थी. इस फिल्म में दोनों के साथ जया बच्चन भी देखने को मिली थी. बता दें कि इस फिल्म के बाद आज तक रेखा और बिग बी ने कभी साथ काम नहीं किया. इस फिल्म के साथ ही कपल के रिश्ते का भी अंत हो गया था.
बिग बी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को देखते हुए रेखा से रिश्ता तोड़ने में ही भलाई समझी थी जबकि रेखा को जया ने भी साफ साफ़ कह दिया था कि वे उनके पति से दूर हो जाए.