भीषण गर्मी में कूलर के साथ निकली अनोखी बारात, ठंडी-ठंडी हवा में ठुमके लगाते दिखे बाराती – Video
गर्मी का सीजन इस समय अपनी चरम सीमा पर है। इतनी भयंकर गर्मी पड़ रही है कि घर से बाहर कदम रखने का मन ही नहीं करता है। बस ऐसा लगता है कि सारा दिन एसी या कूलर में पड़े रहो। लेकिन इन दिनों शादी ब्याज का सीजन भी स्टार्ट हो गया है। ऐसे में वहाँ जाना भी जरूरी होता है। अब ये शादी किसी लड़के की हो तो बारात में भी जाना पड़ता है। बारात में आ ही जाएं तो डांस किए बिना भी मन नहीं मानता है। लेकिन इतनी गर्मी में सड़क पर नाच गाना करने में हालत खराब हो जाती है।
कूलर लेकर निकली बारात
इस स्थिति का एक अनोखा जुगाड़ हाल ही में देखने को मिला है। भीषण गर्मी का ध्यान रखते हुए एक बारात अपने साथ कूलर लेकर निकली। अक्सर बारात में घोड़ी, बग्घी, लाइटें जैसी चीजें ही साथ चलती है। ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया कि कोई साथ में कूलर जैसी चीज लेकर चलता हो। लेकिन इस बारात ने अपने बरातियों का ध्यान रखते हुए एक रिक्शा पर कूलर रखवा दिया। अब इस कूलर की ठंडी-ठंडी हवा का आनंद लेते हुए बरातियों ने खूब डांस किया।
गर्मी में नाच गाना करो तो भयंकर पसीना आता है। ऊपर से शादी के कपड़े पहले ही हेवी होते हैं। वहीं महिलाओं को पसीने की वजह से अपने मेकअप के खराब होने का डर सताता है। ऐसे में यदि बाराती शादी में ज्यादा नहीं नाचे तो बारात की रौनक फीकी पड़ जाती है। बस इसी चीज का ध्यान रखते हुए इस अनोखी बारात ने अपने साथ कूलर लेकर घूमना अशी समझा। इस कूलर की ठंडक में बरातियों ने नाचने से कोई परहेज नहीं किया।
ठंडी-ठंडी हवा में खूब नाचे बाराती
ये अनोखी बारात (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ जिले में देखी गई। बारात जब कूलर के साथ सड़क पर निकली तो लोग रुक-रुक के नजारा देखने लगे। कइयों ने तो वीडियो भी बना डाला। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। इस अनोखी बारात को जीन्यूज चैनल ने भी टीवी पर दिखाया है।
बताते चलें कि टीकमगढ़ जिले में बीते एक सप्ताह में तापमान 42 डिग्री पहुंच गया है। ऐसे में बिना कूलर या एसी के घर में रहना भी मुश्किल हो रहा है। फिर ये बारात तो तपती सड़क पर चली। वह तो भला हो कूलर वाला आइडिया का जो बाराती इस गर्मी से बच गए। बता दें कि इस कूलर को चलाने के लिए जनरेटर का इस्तेमाल किया गया।