दुख भरी है करीना की मां बबीता की कहानी, पहले पति के लिए बॉलीवुड छोड़ा, फिर पति को ही छोड़ दिया
गुजरे जमाने की अदाकारा बबीता 20 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाती हैं. इस साल वे 74 साल की हो चुकी हैं. बबीता का जन्म 20 अप्रैल 1948 को पकिस्तान के कराची शहर में हुआ था. बबीता ने अभिनेता रणधीर कपूर से शादी की थी और फिर कपूर परिवार की बहू बनने के बाद उन्होंने फ़िल्मी दुनिया छोड़ दी थी.
बता दें कि बबीता हिन्दी सिनेमा की दो मशहूर अदाकाराएं करिश्मा कपूर और करीना कपूर की मां हैं.बबीता ने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया था. वहीं शादी के बाद उनके फ़िल्मी करियर पर लगाम लग गई थी. आइए आज आपको बबीता के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातों के बारे में बताते हैं.
बता दें कि चाहे बबीता का फ़िल्मी करियर छोटा रहा हो और उन्होंने कम फिल्मों में ही काम किया हो हालांकि उनका फ़िल्मी करियर सफल रहा. उन्होंने अपने छोटे से और सीमित करियर में ही अच्छा ख़ासा नाम कमा लिया था. उनकी पहली फिल्म थी ‘राज’. यह फिल्म साल 1967 में प्रदर्शित हुई थी.
5 मई 1967 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन रवींद्र दवे ने किया था. फिल्म में बबीता के साथ राजेश खन्ना, आए एस जौहर, रत्नमाला, सप्रू आदि ने भी काम किया था. इसके बाद बबीता ने हिंदी सिनेमा में ‘दस लाख’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘जीत’, ‘डोली’ और ‘एक हसीना दो दीवाने’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया.
धीरे-धीरे बबीता करियर में आगे बढ़ते गई और इसी बीच वे दिग्गज अभिनेता राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर को अपना दिल दे बैठी थी. दोनों को एक दूजे से प्यार हो गया और फिर आगे जाकर दोनों कलाकारों ने शादी कर ली थी. पहली बार दोनों कलाकार फिल्म ‘संगम’ के सेट पर मिले थे.
दो साल की डेटिंग के बाद दोनों एक दूजे के हो गए थे. बता दें कि बबीता और राज कपूर की शादी साल 1971 में हुई थी. दोनों की शादी को 51 साल हो चुके हैं. रणधीर संग ब्याह रचाने के बाद बबीता का फ़िल्मी करियर थम गया. दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि तब कपूर परिवार में महिलाओं के फिल्मों में काम करने पर रोक लगी हुई थी. इस वजह से शादी के बाद बबीता ने परिवार की बात मानी और खुद को बॉलीवुड से दूर कर लिया.
रणधीर ने बबीता से साफ कह दिया था कि वे उनसे शादी कर लें या फिर रिश्ता खत्म कर दें. बबीता ने प्यार और करियर में प्यार को तवज्जो दी और रणधीर से ब्याह कर लिया. वहीं राज कपूर ने भी बबीता के सामने ऐसी ही शर रखी थी. हालांकि आपको बता दें कि रणधीर और बबीता का रिश्ता आगे जाकर असफल रहा.
शादी के बाद रणधीर खूब शराब पीने लगे थे और उनकी फ़िल्में भी नहीं चल रही थी. खूब शराब पीने के कारण बबीता ने रणधीर से दूरी बना ली और उन्हें अपने घर से अलग कर दिया था. दोनों का कभी तलाक नहीं हुआ लेकिन दोनों अलग हो गए थे. ऐसे में बबीता ने दोनों बेटियों बबीता और करिश्मा की परवरिश अकेले दम पर की.
फिर से साथ रहने लगे बबीता और रणधीर…
रणधीर और बबीता का रिश्ता कई सालों के बाद सुधर गया था. अब दोनों वापस से मिल चुके हैं और साथ ही रहते हैं. अक्सर दोनों कलाकारों को एक साथ देखा जाता है.