
Breaking news
झूठी खबर दिखाने पर NDTV पर जुर्माना, आज रात 9 बजे से पूर्व प्रसारित करना होगा माफीनामा!
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आर.वी. रवींद्रन की अध्यक्षता वाली एनबीएसए यानि न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (NBSA) ने नियमों का उल्लंघन करने के लिए तीन हिंदी न्यूज चैनलों पर एक एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
NBSA ने ETV, NDTV, न्यूज़24 को नियमों का उल्लंघन करने के लिये नियमों का उल्लंघन करने के लिए 1-1 लाख का जुर्माना लगाया है, साथ ही 25 जुलाई को 9 बजे प्राईमटाइम से पूर्व माफी की खबर दिखाने का आदेश दिया है.
एनबीएसए ने एनडीटीवी के हिंदी और अंग्रेजी दोनों न्यूज चैनलों को हिमाचल प्रदेश के नाहन में
एक आदमी की हत्या से संबंधित न्यूज रिपोर्ट के लिए ऑन एयर माफी जारी करने को कहा है.
कानून की बढ़ते हाथ देख कर, दोनों टेलीविज़न चैनलों ने ये कहा की ये सब उन्होंने केवल
‘कथित’ तौर पर कहा था! लेकिन, कोर्ट ने उनकी एक न सुनी!