खूबसूरती में कई हसीनाओं से आगे है अजय-काजोल की बेटी, 19वें जन्मदिन पर देखे न्यासा की तस्वीरें
अजय देवगन और काजोल की गिनती हिंदी सिनेमा के बेहतरीन और लोकप्रिय कलाकारों में होती है. दोनों को हिंदी सिनेमा में काम करते हुए तीन दशक हो गए हैं. अजय देवगन ने जहां बॉलीवुड में काम करके सुपरस्टार का तमगा प्राप्त किया तो वहीं काजोल 90 के दशक की सुपरस्टार अदाकारा हैं.
काजोल और अजय दोनों के फ़िल्मी करियर की शुरुआत 90 के दशक की शुरुआत में हुई थी. अजय देवगन की पहली फिल्म साल 1991 में आई थी तो वहीं काजोल की पहली फिल्म साल 1992 में आई थी. अजय की पहली फिल्म का नाम ‘फूल और कांटे’ है. यह फिल्म हिट रही थी.
काजोल की पहली फिल्म थी ‘बेखुदी’. हालांकि फिल्म फ्लॉप रही थी. अजय और काजोल ने आगे जाकर कई बेहतरीन फ़िल्में दी. दोनों की जोड़ी साथ में भी खूब जमी और आगे जाकर दोनों ने असल में भी एक दूजे के हो गए थे. अजय और काजोल की पहली मुलाकात साल 1994 में फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी.
अजय और काजोल ने एक दूजे को फिल्म ‘हलचल’ के सेट से डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों ने पांच सालों तक एक दूजे को डेट किया और फिर साल 1999 में अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया था. साल 1999 में दोनों ने ब्याह रचा लिया था. कपल का एक बेटा है जिसका नाम युग है. जबकि युग से पहले कपल के घर बेटी न्यासा ने जन्म लिया था.
काजोल और अजय की लाड़ली न्यासा देवगन 19 साल की हो गई हैं. न्यासा का जन्म 20 अप्रैल 2003 को मुंबई में हुआ था. न्यासा एक चर्चित स्टारकिड है. अक्सर ऐसी चर्चा होती रहती है कि न्यासा माता-पिता की राह पर चलते हुए फ़िल्मी दुनिया में अपना करियर बनाएंगे हालांकि न्यासा की इस क्षेत्र में कोई रूचि नहीं है.
न्यासा का फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं है. इस बात का ख़ुलासा खुद न्यासा के सुपरस्टार पिता अजय देवगन ने किया था. उन्होंने हाल ही में बेटी के करियर को लेकर बात की थी और कहा था कि फिल्मों में काम करने को लेकर वह उत्साहित नहीं हैं. अजय से सवाल किया गया था कि क्या उनकी बेटी फिल्मों में कदम रखेगी.
जवाब में ‘सिंघम’ ने कहा था कि, ”मैं नहीं जानता कि वो इस लाइन में आएगी या नहीं क्योंकि इस समय तक उसने एक्टिंग वगैरह में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. बच्चों के साथ कभी भी कुछ भी बदल सकता है तो मैं नहीं जानता, वह अपनी फॉरेन में रहकर पढ़ाई कर रही है”.
अजय ने आगे कहा था कि, ”आजकल की जनरेशन पहले से प्रिपेयर्ड है. आप आजकल के एक्टर्स को देखिए, उन्हें पहले से पता है कि उन्हें कैसे और क्या करना है. वह बेहतर परफॉर्म कर पा रहे हैं क्योंकि उनकी पहले से तैयारी है”.
स्विट्जरलैंड में पढ़ाई कर रही है न्यासा, बन्ना चाहती है शेफ…
बता दें कि फिलहाल न्यासा का ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित है. पहले उन्होंने तीन साल तक सिंगापुर में पढ़ाई की थी जबकि फिलहाल वे स्विट्जरलैंड में पढ़ाई कर रही है.
सवाल यह भी है कि अगर न्यासा फिल्मों में आने का शौक नहने रखती है तो फिर वे भविष्य में क्या करना चाहती है. बताया जाता है कि न्यासा की इच्छा शेफ बनने की है. काजोल ने एक बार अपने साक्षात्कार में बताया था कि उनकी बेटी को खाना बनाने का बहुत शौक है.