इस फिल्म के सेट पर हुआ था ऐश्वर्या-अभिषेक को प्यार, झटपट शादी के लिए एक्टर ने किया ऐसा काम
मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिनेता अभिषेक बच्चन की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. दोनों की जोड़ी काफी लोकप्रिय और चर्चित है. दोनों शादी के बाद से 15 सालों से एक दूजे के साथ है. दोनों की शादी को 15 साल पूरे हो चुके हैं. हर साल 20 अप्रैल को अभिषेक और ऐश्वर्या शादी की सालगिरह मनाते हैं.
ऐश्वर्या और अभिषेक का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. दोनों अक्सर एक दूजे पर प्यार लुटाते हुए देखें जाते हैं. जब हिंदी सिनेमा में ऐश्वर्या एक जाना माना नाम बन चुकी थी तब अभिषेक ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी. यह शायद ही किसी ने सोचा हो कि ऐश्वर्या और अभिषेक एक दूजे से प्यार कर बैठेंगे और शादी भी कर लेंगे.
ऐसी हुई थी ऐश्वर्या-अभिषेक की पहली मुलाक़ात…
ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली मुलाक़ात शादी से करीब 10 साल पहले हुई थी. ऐश्वर्या बॉबी देओल के साथ स्विट्जरलैंड में किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थी तब ही स्विट्जरलैंड में अभिषेक बच्चन का भी किसी काम से आना हुआ था. स्टारकिड्स होने के चलते अभिषेक और बॉबी एक दूजे को बचपन से जानते थे.
जब बॉबी को यह पता चला कि अभिषेक भी स्विट्जरलैंड में है तब उन्होंने अभिषेक को मिलने के लिए बुलाए लिया उस समय वहां पर ऐश्वर्या भी मौजूद थी और इस तरह बॉबी देओल के कारण अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की पहली मुलाक़ात हुई थी.
ऐश्वर्या के शादी से पहले कई अफेयर रहे थे. उनका नाम सलमान खान, विवेक ओबेरॉय जैसे अभिनेताओं के साथ जुड़ा था. वहीं अभिषेक मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर संग विवाह बंधन में बंधने के लिए तैयार थे. दोनों ने पांच साल की डेटिंग के बाद सगाई कर ली थी लेकिन दोनों का रिश्ता शादी के मंडप तक नहीं पहुंच सका था.
बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी. बताया जाता है फिल्म ‘गुरु’ की शूटिंग के दोनों दोनों का प्रेम परवान चढ़ा था. अभिषेक ने ऐश्वर्या से अपने दिल की बात फिल्म के टोरंटो प्रीमियर के दौरान कह दी थी. ऐश्वर्या को भी अभिषेक का साथ पसंद था और उन्होंने हां कह दिया.
टोरंटो से जैसे ही अभिषेक और ऐश्वर्या भारत लौटे तो दोनों का रिश्ता और आगे बढ़ गया. अभिषेक ऐश्वर्या से जल्द से जल्द शादी करने के मूड में थे. उन्होंने पहले ऐश्वर्या को फोन किया और कहा कि मैं अपने पूरे परिवार के साथ तुम्हारे घर आ रहा हूं, रोका करने के लिए.
ऐश्वर्या ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि मैंने फोन रखा और सोचा कि रोका क्या होता है? मैं साउथ इंडियन फैमिली से हूं तो रोके के बारे में नहीं जानती थी. जब पता लगाया तो मैं बेहद घबरा गई थी. मैंने अभिषेक को कॉल करके कहा कि अभी रोका नहीं हो सकता क्योंकि मेरे पिता शहर में नहीं हैं लेकिन अभिषेक ने एक नहीं सुनी क्योंकि वो तो अपनी फैमिली के साथ मेरे घर के लिए निकल चुके थे. फिर दोनों कलाकार सगाई कर चुके थे.
साल 2007 की शुरुआत में अभिषेक और ऐश्वर्या ने सगाई कर ली थी और 20 अप्रैल 2007 को दोनों कलाकार विवाह बंधन में बंध गए थे.
शादी के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या एक बेटी के माता-पिता बने. जिसका नाम आराध्या बच्चन है. आराध्या का जन्म नवंबर 2011 में हुआ था जो कि अब 10 साल की हो चुकी है.