कभी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बेचकर गुजारा करते थे अरशद वारसी, ‘सर्किट’ का रोल करके हुए मशहूर
हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता अरशद वारसी ने फिल्मों में साइड और सहायक रोल करके ही अच्छा ख़ासा नाम कमाया है. अरशद वारसी ने समय समय पर अपने शानदार काम से फैंस का दिल जीता है. मुस्लिम परिवार से संबंध रखने वाले अरशद का जन्म 19 अप्रैल, 1968 को मुंबई में हुआ था.
54 साल के होने जा रहे अरशद जब बहुत छोटे थे तब ही उन्होंने अपने माता पिता को खो दिया था. छोटी उम्र में माता पिता को खो देने के बाद अरशद वारसी को जीवन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. वहीं उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर के दौरान भी काफी संघर्ष किया था.
बीच में छोड़ दी थीं 10वीं की पढ़ाई…
शुरू से ही अरशद को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा था. माता पिता को तो वे पहले ही खो चुके थे और एक तरफ अरशद आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे. ऐसे में वे अपनी पढ़ाई भी पूरी नहने कर सके थे. बता दें कि अरशद ने बीच में ही अपनी 10वीं कक्षा की पढ़ाई छोड़ दी थी.
17 साल की उम्र में घर-घर जाकर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बेचे…
शुरू से ही अरशद वारसी के कंधों पर घर परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी. ऐसे में अभिनेता ने महज 17 साल की छोटी उम्र में ही घर घर जाकर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बेचने का काम शुरू कर दिया था. इससे उन्हें कुछ पैसे मिल जाया करते थे.
डांस में थी रूचि…
बताया जाता है कि शुरु से ही अरशद को डांस में रुचि थी. इस वजह से अभिनेता ने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बेचने के काम के साथ ही अकबर सामी डांस ग्रुप ज्वाइन कर लिया था और डांस का प्रशिक्षण लिया.
अरशद ने फिल्मों में एक अभिनेता के रूप में काम करने से पहले हिंदी सिनेमा में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर ‘काश’ और ‘ठिकाना’ फिल्म के लिए काम किया था. बता दें कि इन फिल्मों का निर्देशन मशहूर निर्देशक महेश भट्ट ने किया था.
ढेरों फिल्मों में काम कर चुके अरशद को असली और ख़ास पहचान मिली थी संजय दत्त की मुख़्य भूमिका वाली फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से. इस फिल्म में उन्होंने ‘सर्किट’ का किरदार निभाया था जो कि बेहद लोकप्रिय हुआ था. साल 2003 में आई यह फिल्म भी काफी सफ़ल रही थी.
अरशद के वर्कफ़्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में देखा गया था. इस फिल्म में जैकलीन भी नज़र आई थी. फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें थी हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.