रणबीर-आलिया के घर पर किन्नरों ने किया डांस, बदले में मिले इतने हजार रुपये, देखें वीडियो
14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने के बाद से अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. दोनों कलाकारों की शादी रणबीर के घर वास्तु पर दोस्तों, करीबीयों और रिश्तेदारों के बीच पंजाबी रीति रिवाजों से संपन्न हुई थी.
रणबीर और आलिया की शादी इससे पहले 2020 में होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण कपल की शादी टल गई. हालांकि कपल ने अब जब कोरोना से स्थिति नियंत्रण में होने के बाद ब्याह रचाया तब भी कपल ने 50 से ज़्यादा मेहमानों को आमंत्रित नहीं किया.
रणबीर और आलिया की शादी में भट्ट और कपूर परिवार के अलावा, कपल के दोस्त, करीबी और कुछ एक बॉलीवुड सितारें शामिल हुए. वहीं शनिवार रात को रणबीर और आलिया का वेडिंग रिसेप्शन भी रणबीर के घर पर ही रखा गया था. रिसेप्शन में आमिर खान और शाहरुख़ खान भी पहुंचे थे.
रणबीर और आलिया की शादी और वेडिंग रिसेप्शन में भी ज़्यादा मेहमान नहीं बुलाए गए थे. बता दें कि विवाह बंधन में बंधने के बाद रणबीर और आलिया मीडिया से रूबरू हुए थे वहीं मीडिया में कपूर परिवार ने शादी के बाद मिठाई भी बंटवाई थी. जबकि अब कपूर परिवार की ओर से किन्नारों को शगुन दिया गया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भियानी द्वारा साझा किया गया है. इसमें आप देख सकते है कि रणबीर और आलिया के घर के बाहर कुछ किन्नर नज़र आ रहे हैं. इस दौरान एक किन्नर तो डांस भी करने लगती है.
किन्नर रणबीर और आलिया को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे. कई सारे किन्नर रणबीर और आलिया के घर के मुख़्य दरवाजे पर नज़र आ रहे हैं. किन्नरों को कपूर परिवार की ओर से शगुन के रूप में ढेर सारे पैसे दिए गए थे हालांकि किन्नरों ने वो पैसे नहीं लिए. इसके बाद उन्होंने तीन गुना शगुन मांगा था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कपूर परिवार ने किन्नरों की मांग को पूरा किया और फिर कपूर परिवार ने किन्नरों को शगुन के रूप में तीन गुना मोटी रकम दी. बताया अजा रहा है कि पहले कपूर परिवार ने किन्नरों को तीस हजार रुपये दिए थे जबकि बाद में किन्नरों की मांग के बाद उन्हें कपूर परिवार ने 90 हजार रुपये दिए.
13 अप्रैल को की थी सगाई…
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी से ठीक एक दिन पहले 13 अप्रैल को सगाई की थी. इसी दिन कपल की हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी भी थी.