गब्बर के प्यार में इस एक्ट्रेस ने बर्बाद कर ली ज़िंदगी, अब तक है कुंवारी, दुबई में कर रही यह काम
अभिनेत्री कल्पना अय्यर आज (17 अप्रैल) 67 साल की हो गई हैं. कल्पना का जन्म 17 अप्रैल 1955 को मुंबई में हुआ था. कल्पना अय्यर सालों पहले फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी है. वे अपने समय में काफी लोकप्रिय रही हालांकि अब वे बॉलीवुड और भारत से दूर है.
कल्पना अय्यर ने अपने दौर में अच्छा नाम कमाया था हालांकि वे इसे बरकरार नहीं रख सकी थी. फिल्मों में आने से पहले वे मॉडलिंग किया करती थीं. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में काम करना शुरू किया. कल्पना भारत को मिस वर्ल्ड पेजेंट में रिप्रेजेंट भी कर चुकी हैं.
‘मनोकामना’ से शुरू हुआ फ़िल्मी करियर…
कल्पना अय्यर के फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1980 में हुई थी. इस दौरान उनकी फिल्म ‘मनोकामना’ प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने सोनिया का किरदार अदा किया था. वे फिल्म में वेस्टर्न लुक में देखने को मिली थी. इस फिल्म में उनके साथ मधु कपूर, राज किरन, शुभा खोटे आदि ने भी काम किया था.
फिल्म मनोकामना के बाद कल्पना कई हिट फिल्मों में नज़र आईं. महज 10 साल के करियर में ही कल्पना ने 100 फिल्मों में काम कर लिया था. इस दौरान वे कई गानों में भी देखने को मिली. उन्हें फैंस ‘कोई यहां नाचे नाचे’, ‘हरी ओम हरी’, ‘मुझे जान से भी प्यारा है’ जैसे गानों के लिए याद करते हैं.
‘परदेसी परदसी’ गाने से मचाई धूम…
आपको मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर और मशहूर अभिनेता आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ तो जरूर याद होगी. वहीं इस फिल्म का लोकप्रिय गाना ‘परदेसी परदसी जाना नहीं’ भी ख़ूब लोकप्रिय हुआ था. फिल्म का यह गाना आमिर के साथ कल्पना अय्यर पर फिल्माया गया था. उन्होंने अपने बंजारा लुक और डांस से दर्शकों के दिलो पर अपनी अमिट छाप छोड़ दी थी.
बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं शानदार गायक भी हैं कल्पना…
यह बात बहुत ही कम लोग जानते है कि कपला एक शानदार गायिका भी हैं. बताया जाता है कि कल्पना ने कई लाइव शोज में परफॉर्म किया है. वे एक जबरदस्त पॉप सिंगर रह चुकी हैं.
‘शोले’ के गब्बर संग था रिश्ता, करना चाहती थी शादी…
कल्पना का अफ़ेयर हिंदी सिनेमा के दिग्गज और दिवंगत अभिनेता अमजद खान संग रहा था. दोनों कलाकारों ने एक साथ फिल्म ‘प्यार का दुश्मन’ में कमा किया था और यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी. फिल्म का गाना ‘हरि ओम हरि’ भी काफी लोकप्रिय हुआ जो कि इन दोनों कलाकारों पर ही फिल्माया गया था.
बताया जाता है कि अमजद खान को कल्पना अपना दिल दे बैठी थीं. कल्पना अपने रिश्ते को नया नाम देना चाहती थी और उनसे शादी करना चाहती थीं. हालांकि अभिनेत्री का यह सपना पूरा नहीं हो सका. बता दें कि कल्पना ने अमजद के प्यार में पड़कर कभी शादी ही नहीं की. वे आज तक कुंवारी है. अमजद का साल 1992 में निधन हो गया था.
अब कहां हैं और क्या कर रही है कल्पना?
कल्पना दुबई में है और वे वहां पर एक रेस्टोरेंट चलाती हैं. बता दें कि वे अचानक से बॉलीवुड और भारत से दूर हो गई थी. एक बार एक साक्षात्कार में उन्होंने इस पर बात की थी.
कल्पना ने कहा था कि, ”कुछ तकलीफों और परेशानियों के चलते मैं दुबई आई. निजी तौर पर मेरी जिंदगी में कुछ ऐसी चीजें हुईं जिनसे मैं बुरी तरह से टूट गई थी और मेरी वजह से मेरी फैमिली को भी काफी तकलीफ हो रही थी. मुझे लगने लगा था कि मैं कुछ नहीं कर पाऊंगी और तभी राजन सिप्पी और उनकी वाइफ ने मुझे दुबई में आने का मौका दिया और काम दिया. इस तरह मैं दुबई में राजन के रेस्टोरेंट द मोगुल रूम में होस्टेस का काम करने लगी और बाद में मुझे एंबेसेडर होटल के मालिक ने अपने यहां नौकरी दी”.