आलिया भट्ट से पहले इन हसीनाओं ने भी लहंगा छोड़कर शादी में पहनी साड़ी, लग रही थी बला की खूबसूरत
हाल ही में बॉलीवुड का एक और कपल शादी के बंधन में बंध गया. अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने गुरुवार को शादी रचा ली. आलिया ने शादी के मौके पर लहंगे की बजाय साड़ी को तरजीह दी. अभिनेत्री ने अपने बॉयफ्रेंड रणबीर संग मुंबई में शादी करने के बाद शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की. इस दौरान उन्होंने क्रीम कलर की साड़ी पहन रखी थी.
आलिया से पहले और भी कई अभिनेत्रियों ने अपनी शादी में साड़ी पहनी थी और वे किसी परी की तरह नज़र आ रही थी. आइए जानते है कि आलिया के अलावा वे बॉलीवुड अभिनेत्रियां कौन कौनसी है जिन्होंने शादी में लहंगा नहीं बल्कि साड़ी पहन रखी थी.
मौनी रॉय…
मौनी रॉय ने अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लिया था. साल की शुरुआत में वे शादी के बंधन में बंधी थी. इस साल जनवरी माह में उन्होंने अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से शादी की थी. मौनी की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी. शादी के जोड़े में मौनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
बता दें कि अपनी शादी में मौनी ने लाल रंग की बॉर्डर वाली सफ़ेद रंग की साड़ी पहनी थी. अभिनेत्री ने सूरज से गोवा में शानदार अंदाज में शादी की थी. शादी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को साझा किया था.
पत्रलेखा पॉल…
अभिनेता राजकुमार राव भी शादी के बंध में बंच चुके हैं. हिंदी सिनेमा के शानदार अभिनेता माने जाने वाले राजकुमार राव ने साल 2021 में शादी की थी. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री पत्रलेखा पॉल संग ब्याह रचाया था.
राजकुमार और पत्रलेखा की शादी की तस्वीरों को लाखों लोगों ने पसंद किया था. शादी में पत्रलेखा ने लाल रंग की सब्यसाची की साड़ी पहन रखी थी.
दीया मिर्जा…
हिंदी सिनेमा की जानी मानी अदाकारा दीया मिर्जा ने दो शादियां की है. उनकी पहली शादी साल 2014 में साहिल संघा से हुई थी. हालांकि कपल की शादी सफल नहीं रही और दोनों साल 2019 में अलग हो गए थे. इसके बाद दीया वैभव रेखी संग रिश्ते में आई थी. दीया ने वैभव से साल 2021 में फरवरी माह में शादी की थी. अपनी दूसरी शादी के लिए दीया ने साड़ी के साथ लाल रंग की चुनरी ओढ़ रखी थी.
यामी गौतम…
हमेशा ही खूबसूरत लगने वाली यामी गौतम भला अपनी शादी में कैसे खूबसूरत नहीं लगती. उनकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम किया था उनकी साड़ी ने. शादी में यामी ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी जिसमें उनकी खूबसूरती देखती ही बन रही थी.
बता दें कि यामी ने बीते साल फिल्म निर्देशक आदित्य धर से कुछ समय की डेटिंग के बाद ब्याह रचाया था. दोनों की शादी बेहद निजी तरीके से संपन्न हुई थी. यामी ने अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश में पारंपरिक तरीके से आदित्य संग सात फेरे लिए थे.
दीपिका पादुकोण…
आज के समय की सबसे चर्चित, सफ़ल और लोकप्रिय बॉलीवुड अदाकारा के रूप में देखी जाने वाली दीपिका पादुकोण की शादी को तीन साल पूरे हो चुके हैं. दीपिका पादुकोण ने हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता रणवीर सिंह से ब्याह रचाया था. दोनों की शादी साल 2018 में हुई थी.
शादी के ख़ास मौके पर दीपिका पादुकोण ने भी साड़ी को ही अपनाया था. साड़ी में वे काफी खूबसूरत लग रही थीं. अभिनेत्री ने साड़ी के साथ एक ख़ास दुपट्टा भी पहना हुआ था जिस पर मंत्र लिखे हुए थे.