विक-कैट से निकयांका तक इनकी वेडिंग फोटो को मिले ज्यादा लाइक्स, रणबीर-आलिया तोड़ेंगे रिकॉर्ड
हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट गुरुवार को मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए हैं. पांच साल के रिश्ते को दोनों ने शादी करके नया नाम दे दिया है. अब दोनों प्रेमी प्रेमिका से पति पत्नी बन चुके हैं.
शादी के बंधन में बंधने के बाद आलिया ने शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया जिन्हें अब तक 1 करोड़ 15 लाख से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आइए जानते है कुछ ऐसे सेलेब्स की शादी की तस्वीरों के बारे में जिन्हें सबसे ज़्यादा लाइक्स मिले हैं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल…
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को चार महीने पूरे हो चुके हैं. दोनों की शादी ने ख़ूब सुर्खियां बटोरी थी. दोनों ने करीब तीन साल के रिश्ते के बाद बीते साल 9 दिसंबर को राजस्थान में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. सात फेरे लेने के बाद कपल ने अपनी शादी की तस्वीरों को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया था.
कैटरीना द्वारा साझा की गई शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 27 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वहीं विक्की द्वारा साझा की गई शादी की तस्वीरों को 79 लाख 42 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह…
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी भी काफी चर्चा में रही थी. साल 2018 में दोनों प्रेमी प्रेमिका से पति पत्नी बन गए थे. बताया जाता है कि दीपिका और रणवीर की शादी की तस्वीरों को 65 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस…
हिंदी सिनेमा में ‘देसी गर्ल’ के नाम से मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के कई स्टार्स संग इश्क लड़ाया है हालांकि उन्होंने आखिर में शादी की थी हॉलीवुड के गायक निक जोनस से. कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों एक दूजे के हो गए थे. दोनों ने धूमधाम से हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से साल 2018 में शादी की थी. कपल की शादी की तस्वीरों को 54 लाख लोगों ने पसंद किया था.
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह…
आज के समय की सबसे मशहूर गायिका मानी जाने वाली नेहा कक्कड़ ने कुछ समय के अफ़ेयर के बाद गायक रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली थी. दोनों कलाकारों ने अक्टूबर 2020 में शादी की थी. नेहा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरों को साझा किया था जिन्हें 39 लाख लोगों ने पसंद किया था.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली…
भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा अनुष्का शर्मा की शादी की तस्वीरों ने भी सोशल मीडिया पर ख़ूब धमाल मचाया था. बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का की शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर 34 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले थे.
राजकुमार राव और पत्रलेखा…
हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता राजकुमार राव हाल ही में विवाह बंधन में बंधे थे. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा संग ब्याह रचाया था. दोनों की शादी बीते साल 2021 में हुई थी. बता दें कि राजकुमार और पत्रलेखा की शादी की तस्वीरों को 30 लाख लाइक्स मिले थे.
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू…
काजल अग्रवाल दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अदाकारा हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी सफल फ़िल्में दी है. काजल ने अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड गौतम किचलू संग ब्याह रचाया था. काजल ने साल 2020 के अंत में गौतम से शादी रचाई थी. अभिनेत्री ने शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया था. शादी की तस्वीरों को 17 लाख लोगों ने पसंद किया था.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा…
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर भी शादीशुदा हैं. उन्होंने अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड
आनंद आहूजा संग ब्याह रचाया था. सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाली सोनम कपूर की शादी की तस्वीरों को 13 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले थे.