शादी की खुशी में रणबीर-आलिया ने छलकाए जाम, बांहों में बांहें डालकर पी शराब, तस्वीरें वायरल
दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के बीच धूमधाम से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी गुरुवर शमा को मुंबई में हो गई. पंजाबी रीति रिवाज से हुई आलिया और रणबीर की शादी मुंबई में रणबीर के घर वास्तु में सम्पन्न हुई. इस दौरान कपूर और भट्ट परिवार मौजूद रहा.
आलिया और रणबीर को उनके घर वाले, फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स लंबे समय से एक होते हुए देखना चाहते थे. आख़िरकार वो घड़ी गुरुवार की शाम को आई. जब ब्याह रचाकर आलिया और रणबीर हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे को गए. इस दौरान दुल्हन के जोड़े में आलिया बेहद सुंदर लग रही थी. जबकि रणबीर भी दूल्हे के रूप में बेहद हैंडसम लग रहे थे.
महज दो दिन के भीतर ही रणबीर और आलिया की शादी संपन्न हो गई. कपल की शादी की रस्में ज़्यादा लंबी नहीं चली. 13 अप्रैल को हल्दी और मेहंदी सेरेमनी थी जबकि 14 अप्रैल को दोनों की शादी हो गई. बताया जा रहा है कि 13 अप्रैल को ही रणबीर और आलिया ने सगाई भी की है.
सोशल मीडिया फिलहाल रणबीर और आलिया की शादी की तस्वीरें फैंस का ख़ूब ध्यान खींच रही है. शादी के ठीक बाद रणबीर और आलिया घर की छत पर नज़र आए थे और दोनों मीडिया एवं पैपराजी से भी घर के बाहर रुबरु हुए. जबकि आलिया ने भी शादी की ख़ूबसूरत तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा किया है जिन पर उनके फैंस ख़ूब प्यार लूटा रहे हैं.
लंबे समय से हर किसी को रणबीर और आलिया की शादी का इंतज़ार था और अब आखिरकार दोनों हमेशा हमेहा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. शादी की ख़बरें बीते कई दिनों से चल रही थी. शादी में अधिक मेहमानों को नहीं बुलाया गया था. बॉलीवुड से भी कपल की शादी में ज़्यादा चेहरे शामिल नहीं हुए.
विवाह बंधन में बंधने के बाद आलिया और रणबीर ने इस ख़ास पल को ख़ास अंदाज में जीया. इसके बाद दोनों ने केक काटकर अपनी खुशी जाहिर की और यह नवविवाहित जोड़ा जाम भी छलकाता हुआ नज़र आया. अपने परिवार और दोस्तों एवं करीबियों के बीच आलिया और रणबीर ने एक बड़ा सा केक काटा.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने न केवल केक काटकर खुशी व्यक्त की बल्कि इसके बाद कपल ने शराब पी. तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते है कि कैसे दोनों शराब का ग्लास लिए मदमस्त नज़र आ रहे हैं. ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर ख़ूब सुर्खियां बटोर रही है.
7 नहीं 4 फेरों के साथ हुई रणबीर-आलिया की शादी…
जानकारी देते हुए आलिया के सौतेल भाई राहुल भट्ट ने बताया है कि, ”रणबीर-आलिया ने अपनी शादी में 7 नहीं 4 फेरे लिए हैं. उनकी शादी में एक विशेष पंडित थे. ये पंडित कई सालों से कपूर परिवार के साथ हैं. तो उन्होंने हर फेरे का महत्व समझाया. एक होता है धर्म के लिए, एक होता है संतान के लिए…तो ये सब वास्तव में बहुत आकर्षक था. मैं एक ऐसे घर से ताल्लुक रखता हूं जहां कई धर्मों के लोग हैं. रिकॉर्ड के लिए 7 फेरे नहीं, बल्कि 4 फेरे लिए गए और मैं चारों फेरों के दौरान वहीं था”.