इस ख़ास वजह से रणबीर-आलिया ने 7 नहीं सिर्फ 4 फेरे लिए, इस शख़्स ने किया बड़ा खुलासा
14 अप्रैल की शाम को आख़िरकार हिंदी सिनेमा की ख़ूबसूरत और लोकप्रिय अदाकारा एवं अभिनेता रणबीर कपूर हमेशा हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. दोनों कलाकारों की शादी से हर कोई बेहद खुश है. एक लंबे इंतज़ार के बाद दोनों गुरुवार को विवाह बंधन में बंध गए हैं.
रणबीर और आलिया की शादी की जोर शोर से चर्चा हो रही थी और अब भी हो रही है. पूरे रीति रिवाजों के साथ कपल की शादी मुंबई में रणबीर के घर वास्तु पर संपन्न हुई. बताया जा रहा है कि रणबीर और आलिया की शादी पंजाबी रीति रिवाजों से हुई है. रणबीर की मां नीतू कपूर सिख धर्म से संबंध रखती हैं.
सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया की शादी की तस्वीरें ख़ूब वायरल हो रही है. आम तौर पर देखा जाता है कि शादी में 7 फेरे लिए जाते हैं और सभी के सात वचन होते हैं. हालांकि आपको यह जानकार हैतानी होगी कि रणबीर और आलिया ने सात नहीं बल्कि चार ही फेरे लिए है. इस बात का ख़ुलासा आलिया के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने किया है और इसकी वजह भी बताई है.
राहुल भट्ट ने शादी के बाद बताया है कि, ”रणबीर-आलिया ने अपनी शादी में 7 नहीं 4 फेरे लिए हैं. उनकी शादी में एक विशेष पंडित थे. ये पंडित कई सालों से कपूर परिवार के साथ हैं. तो उन्होंने हर फेरे का महत्व समझाया. एक होता है धर्म के लिए, एक होता है संतान के लिए…तो ये सब वास्तव में बहुत आकर्षक था. मैं एक ऐसे घर से ताल्लुक रखता हूं जहां कई धर्मों के लोग हैं. रिकॉर्ड के लिए 7 फेरे नहीं, बल्कि 4 फेरे लिए गए और मैं चारों फेरों के दौरान वहीं था”.
रिसेप्शन होगा या नहीं ?
शादी से पहले इस बात की चर्चा जोर शोर से हो रही थी कि शादी के बाद आलिया और रणबीर ग्रैंड रिसेप्शन देंगे. हालांकि आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. दरअसल रणबीर और आलिया की शादी के बाद नीतू कपूर और उनके बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी मीडिया से रूबरू हुए.
शादी के बाद कपूर और भट्ट परिवार की ओर से मीडिया में मिठाई बंटवाई गई और इस दौरान नीरू कपूर ने मीडिया एवं पैपराजी का धन्यवाद भी किया. तब ही नीतू से पैपराजी ने रणबीर और आलिया के रिसेप्शन से संबंधित सवाल किया. तो नीतू ने बताया कि रिसेप्शन नहीं होगा. अभिनेत्री ने आगे कहा कि सब कुछ हो गया है और अब आप आराम से घर जाकर सो जाइए.
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक लंबे समय से रिश्ते में थे. बताया जाता है कि दोनों ने एक दूजे को पांच साल तक डेट करने के बाद शादी करने का फ़ैसला लिया था. रणबीर और आलिया का रिश्ता किसी से छिपा नहीं था. उनके रिश्ते से हर कोई अच्छे से वाकिफ था.
पहली रणबीर और आलिया साल 2020 में ही शादी करने वाले थे हालांकि कोरोना महामारी के कारण शादी नहीं हो सकी. बीते कुछ दिनों से कपल की शादी की लगातार चर्चा हो रही थी और आख़िरकार कपल ने 14 अप्रैल की शाम को ब्याह रचा लिया. इसके बाद दोनों मीडिया के सामने आए और तस्वीरें खिंचवाई. इस दौरान जाते हुए रणबीर ने अपनी दुल्हनिया आलिया को गोद में भी उठा लिया था.