टीवी की नागिन के जन्मदिन में पहुंचे एकता कपूर सहित ये सेलेब्स, धूमधाम से मना अनिता का बर्थडे
छोटे पर्दे की जानी मानी और खूबसूरत अदाकारा अनिता हसनंदानी 41 साल की हो गई हैं. वे आज (14 अप्रैल) अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. अनिता का जन्म 14 अप्रैल 1981 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने की धारावाहिकों में काम किया है और वे बॉलीवुड में भी नज़र आई हैं.
बता दें कि अनिता हसनंदानी ने अपना 41वां जन्मदिन अपने दोस्तों के साथ शानदार अंदाज में मनाया है. उनके जन्मदिन की पार्टी में उनके कई दोस्तों और छोटे पर्दे के कई कलाकारों ने शिरकत की और अभिनेत्री के जन्मदिन को ख़ास बना दिया. अपने जन्मदिन की पार्टी की झलक अनिता ने सोशल मीडिया पर भी दिखाई है.
अनिता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमे उनके जन्मदिन का बड़ा सा केक नज़र आ रहा है. इसके अलावा अभिनेत्री ने अपनी इंस्टा स्टोरी में वीडियो और कई तस्वीरें पोस्ट की है. इन सभी को उनके फैंस ख़ूब पसंद कर रहे हैं. उनके जन्मदिन के केक पर ‘हैप्पी बर्थडे कुकी’ लिखा हुआ है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर अनिता के जन्मदिन के जश्न की झलकियां फैंस को ख़ूब पसंद आ रही हैं. उन्होंने अपने जन्मदिन पर चॉकलेट केक कटा और दोस्तों के साथ इस शानदार पल को सेलिब्रेट किया.
अनिता के जन्मदिन की पार्टी में अनिता की ख़ास दोस्त और टीवी की निर्माता एकता कपूर भी शामिल हुई. इस दौरान दोनों साथ में पोज देती हुई नज़र आईं.
अनिता के जन्मदिन के मौके पर उनके पति रोहित रेड्डी उन पर ख़ूब प्यार लुटाते हुए नज़र आए. कपल कीबॉन्डिंग देखते ही बन रही थी.
जन्मदिन के ख़ास मौके पर टीवी की नागिन यानी कि अनिता हसनंदानी ने ब्राउन कलर की खूबसूरत ड्रेस पहन रखी थीं. जिसमें वे हमेशा की तरह ही बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
बता दें कि फैंस अभिनेत्री की तस्वीरों को पसंद करने के साथ ही उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. वहीं सेलेब्स ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.
अनिता एक सिंधी परिवार से संबंध रखती हैं. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘ताल’ से की थी. यह फिल्म साल 1999 में आई थी. इसके बाअद उन्होंने ‘कृष्णा कॉटेज’ फिल्म में काम किया था.
अनिता ने ‘नागिन’ सहित कई धारावाहिकों में काम किया है. साल 2013 में इस टीवी अदाकारा ने रोहित रेड्डी से शादी कर ली थी. दोनों साथ में काफी खुश है. कपल एक बेटे के माता पिता भी बन चुके हैं जिसका नाम कपल ने आरव रखा था.