Bollywood

टीवी की नागिन के जन्मदिन में पहुंचे एकता कपूर सहित ये सेलेब्स, धूमधाम से मना अनिता का बर्थडे

छोटे पर्दे की जानी मानी और खूबसूरत अदाकारा अनिता हसनंदानी 41 साल की हो गई हैं. वे आज (14 अप्रैल) अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. अनिता का जन्म 14 अप्रैल 1981 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने की धारावाहिकों में काम किया है और वे बॉलीवुड में भी नज़र आई हैं.

बता दें कि अनिता हसनंदानी ने अपना 41वां जन्मदिन अपने दोस्तों के साथ शानदार अंदाज में मनाया है. उनके जन्मदिन की पार्टी में उनके कई दोस्तों और छोटे पर्दे के कई कलाकारों ने शिरकत की और अभिनेत्री के जन्मदिन को ख़ास बना दिया. अपने जन्मदिन की पार्टी की झलक अनिता ने सोशल मीडिया पर भी दिखाई है.

anita hassanandani

अनिता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमे उनके जन्मदिन का बड़ा सा केक नज़र आ रहा है. इसके अलावा अभिनेत्री ने अपनी इंस्टा स्टोरी में वीडियो और कई तस्वीरें पोस्ट की है. इन सभी को उनके फैंस ख़ूब पसंद कर रहे हैं. उनके जन्मदिन के केक पर ‘हैप्पी बर्थडे कुकी’ लिखा हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)


सोशल मीडिया पर अनिता के जन्मदिन के जश्न की झलकियां फैंस को ख़ूब पसंद आ रही हैं. उन्होंने अपने जन्मदिन पर चॉकलेट केक कटा और दोस्तों के साथ इस शानदार पल को सेलिब्रेट किया.

anita hassanandani

अनिता के जन्मदिन की पार्टी में अनिता की ख़ास दोस्त और टीवी की निर्माता एकता कपूर भी शामिल हुई. इस दौरान दोनों साथ में पोज देती हुई नज़र आईं.

anita hassanandani

अनिता के जन्मदिन के मौके पर उनके पति रोहित रेड्डी उन पर ख़ूब प्यार लुटाते हुए नज़र आए. कपल कीबॉन्डिंग देखते ही बन रही थी.

anita hassanandani

जन्मदिन के ख़ास मौके पर टीवी की नागिन यानी कि अनिता हसनंदानी ने ब्राउन कलर की खूबसूरत ड्रेस पहन रखी थीं. जिसमें वे हमेशा की तरह ही बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

anita hassanandani

बता दें कि फैंस अभिनेत्री की तस्वीरों को पसंद करने के साथ ही उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. वहीं सेलेब्स ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

anita hassanandani

अनिता एक सिंधी परिवार से संबंध रखती हैं. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘ताल’ से की थी. यह फिल्म साल 1999 में आई थी. इसके बाअद उन्होंने ‘कृष्णा कॉटेज’ फिल्म में काम किया था.

अनिता ने ‘नागिन’ सहित कई धारावाहिकों में काम किया है. साल 2013 में इस टीवी अदाकारा ने रोहित रेड्डी से शादी कर ली थी. दोनों साथ में काफी खुश है. कपल एक बेटे के माता पिता भी बन चुके हैं जिसका नाम कपल ने आरव रखा था.

Back to top button