ऋषि को लेकर छलका नीतू कपूर का दर्द, कहा- आगे बढ़ना जरुरी था, उनका सफर खत्म हुआ
नीतू कपूर हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं में गिनी जाती हैं. कपूर खानदान की बहू नीतू कपूर दिवंगत और दिग्गज़ अभिनेता ऋषि कपूर के जाने के बाद अकेली पड़ गई थीं. नीतू कपूर ने अपने दम पर अपनी बड़ी और ख़ास पहचाना बनाई है. आज भी वे फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं.
बहुत छोटी सी उम्र में ही नीतू को फिल्मों में आने का शौक था. तो उनका यह सपना जल्द पूरा भी हो गया था और 8 जुलाई 1958 को नई दिल्ली में जन्मीं नीतू ने महज 15 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा में अपने कदम रख दिए थे. नीतू की पहली फिल्म थी ‘रिक्शावाला’ जो कि साल 1973 में प्रदर्शित हुई थी.
ख़ास बात यह है कि इसी साल ऋषि कपूर ने भी हिंदी सिनेमा में मुख्य अभिनेता के रूप में फिल्म ‘बॉबी’ से कदम रखे थे. चाहे नीतू और ऋषि का बॉलीवुड डेब्यू एक फिल्म से न हुआ हो लेकिन हुआ एक ही साल में. इसके बाद नीतू और ऋषि कपूर ने बड़े पर्दे पर साथ में ख़ूब काम किया.
नीतू और ऋषि की जोड़ी ने साथ में दर्जन भर फ़िल्में दी है. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया है और देखते ही देखते दोनों का प्यार ख़ूब परवान चढ़ता गया. कई सालों तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और फिर साल 1980 में दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए ब्याह रचा लिया.
धूमधाम के साथ नीतू कपूर और ऋषि कपूर शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की शादी में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला था. शादी के बाद दोनों दो बच्चों बेटी रिद्धिमा कपूर और बेटे रणबीर कपूर के माता-पिता बने. लेकिन साल 2020 में ऋषि के निधन के साथ ऋषि और नीतू की जोड़ी शादी के 40 सालों के बाद टूट गई.
ऋषि की कमी आज भी ख़ूब खलती है. कई मौकों पर नीतू ऋषि को याद करके भावुक हुई है हाल ही में एक बार फिर से ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला. दरअसल ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ नाम का रियलिटी शो शुक्रवार को लॉन्च हुआ है इसमें नीतू कपूर नोरा फतेही और मर्जी पेस्टनजी के साथ जज की भूमिका में देखने को मिल रही हैं.
हाल ही में नीतू ने अपने इस शो को लेकर बात की और इस दौरान उन्हें ऋषि कपूर की भी याद आ गई. उन्होंने कहा कि वो इस शो को लेकर बेहद ही खुश हैं, उन्हें ये शो काफी पसंद भी आ रहा है. अभिनेत्री अपनी वापसी पर भी काफी खुश दिखाई दी. उन्होंने यह भी कहा कि इस शो पर आने से उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिल रहा है.
शो में जज बनने के बाद नीतू ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है. साथ ही ऋषि को याद करते हुए नीतू ने बताया कि दिमाग से सारी बातें निकालने और खुद का आत्मविश्वास दोबारा पाने के लिए मुझे काम पर वापसी करना जरूरी था. जीवन में बहुत कुछ हुआ है, ऐसे में ये वही चीज है जिसकी मुझे बेहद जरूरत थी.
नीतू ने पति की आख़िरी फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ को याद करते हुए कहा कि 31 मार्च को ऋषि जी की आखिरी फिल्म रिलीज हुई थी, उसी दिन से मैंने भी अपने टीवी के सफर की शुरुआत की. इस तरह से देखा जाए तो ऋषि जी ने अपनी जर्नी खत्म की और मैंने अपनी जर्नी की शुरुआत की. मैं हमेशा इस तारीख को याद रखूंगी. ये काफी अद्भुत था.