तरबूज बेचने के लिए शख्स ने गाया ऐसा गाना, फट गए ग्राहकों के कान के पर्दे, देखें Video
गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। बाहर निकलों को भीषण गर्मी है। अंदर भी पंखा गर्म हवा फेंक रहा है। ऐसे में खुद को ठंडक देने के लिए तरबूज खाते रहना चाहिए। गर्मी में तरबूज खाना सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है। इससे न सिर्फ शरीर को आवश्यक पौषक तत्व मिलते हैं, बल्कि शरीर में पानी की कमी भी नहीं होती है। सड़क पर इन दिनों आपको ढेरों तरबूज बेचने वाले मिल जाएंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा अनोखा तरबूज बेचने वाला दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख आप लोटपोट हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर इन दिनों अलग-अलग अंदाज में सामान बेचने वालों की होड़ सी लगी हुई है। फिर वह ‘कच्चा बादाम’ हो या ‘अंगूर ले लो’ वाला। लोग यूनिक स्टाइल में चीजें बेच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में इंटरनेट पर इन दिनों एक तरबूज बेचने वाला बहुत सुर्खियां बटोर रहा है। इस बंदे का तरबूज बेचने का अंदाज देख लोग बोल रहे हैं कि ये तो प्यूर जहर है।
शख्स ने अनोखे अंदाज में बेचा तरबूज
दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक तरबूज का ठेला खड़ा है। वहाँ एक बंदा है जिसके हाथ में दो कटे हुए लाल तरबूज है। वह इन तरबूज के टुकड़ों को दोनों हाथ में पकड़कर ‘ललाम लाल तरबूज’ गाना गाता है। हालांकि वह जिस अंदाज में गाना गाता है वह किसी के समझ नहीं आता है। इसके साथ ही वह बड़ी अजीब एक्शन भी करता है। उसे देख एक पल के लिए ऐसा भी लगता है कि कहीं ये पागल वागल तो नहीं हो गया।
तरबूज वाले की हरकत देख वहाँ से गुजर रहे बच्चे और अन्य लोग भी हंसने लगते हैं। यहां तक कि तरबूज वाले के पास खड़ा उसका दोस्त भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता है। यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। जिसने भी इस वीडियो को देखा वह हंस-हंस के लोटपोट हो गया। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर giedde नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उसने कैप्शन में लिखा- गर्मियों के लालम लाल तरबूज।
देखकर लोटपोट हुए लोग
विडियो देख लोग भी बड़ी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “यदि ये शख्स सेल्स में होता तो इसका मैनेजर खुशी से उछल पड़ता।” फिर दूसरा कहता है “इतने खतरनाक तरीके से गाएगा तो लोग ठेले के पास भी नहीं आएंगे।” एक अन्य यूजर लिखता है “तरबूज बेचने का ऐसा तरीका पहले नहीं देखा। ये बहुत ही मजेदार है।”
View this post on Instagram
वैसे आपको तरबूज बेचने का यह स्टाइल कैसा लगा?