Video: रोजा न रखने पर सैफ और सारा को जमकर किया गया ट्रोल, रमजान में रेस्त्रां में किया लंच
हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान ने महज 20 साल की उम्र में लोकप्रिय अदाकारा अमृता सिंह से शादी कर ली थी. जबकि शादी के समय अमृता की उम्र 32 साल थी. बता दें कि सिख धर्म की अमृता और मुस्लिम धर्म के सैफ अली को एक दूजे से प्यार हो गया था और फिर दोनों ने शादी करने का फ़ैसला लिया था.
सैफ अली खान और अमृता सिंह ने एक दूसरे को कुछ समय तक डेट किया था और फिर दोनों ने अपने प्यार को नया नाम देते हुए बिना किसी बात की परवाह के साल 1991 में शादी कर ली थी. शादी के बाद दोनों साथ में 13 सालों तक रहे और इस दौरान दोनों दो बच्चों के माता-पिता बने.
सैफ और अमृता की बेटी का नाम सारा अली खान है. माता-पिता की राह पर चलते हुए सारा ने भी फ़िल्मी दुनिया में करियर बनाया. वे साल 2018 में बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है जबकि सैफ और सारा का बेटा इब्राहिम अली खान भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहता है. इब्राहिम की भी आए दिन बॉलीवुड डेब्यू की खबरें आती रहती है.
बता दें कि सैफ और अमृता ने साल 2004 में तलाक लेकर अपनी 13 साल पुरानी शादी तोड़ ली थी. तलाक के बाद सारा और इब्राहिम दोनों बच्चों की कस्टडी अमृता को मिली थी. अमृता अब भी अपने दोनों बच्चों के साथ ही रहती है हालांकि दोनों बच्चे समय-समय पर अपने पिता सैफ से भी मिलते रहते हैं.
अब एक बार फिर से सारा अली खाना और इब्राहिम का अपने पिता सैफ से मिलने हुआ और तीनों इस दौरान बाहर लंच करने के लिए निकले. पिता के साथ सारा और इब्राहिम में एक अच्छा खासा समय बिताया और तीनों ने मिलकर इस दौरान साथ में खाना भी खाया.
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में सैफ को दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ मुंबई के मशहूर बैस्टिन रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया. बताया जा रहा है कि तीनों यहां पर लंच करने के लिए आए थे. इस दौरान तींनों के बीच में मजबूत बॉन्डिंग देखने को मिली. लंच करने के बाद तीनों रेस्टोरेंट से बाहर निकलने के बाद काफी खुश नज़र आ रहे थे.
तस्वीरों में आप देख सकते है कि इस दौरान सैफ अली खान ने लाल रंग का कुर्ता पहन रखा था. उन्होंने चश्मा पहन रखा था और अपने चेहरे को मास्क से भी ढंक रखा था.
वहीं इब्राहिम अली इस दौरान नीले रंग की जींस और सफ़ेद रंग की शर्ट में नज़र आए. जबकि बात सारा की करें तो सारा पीच और स्ट्रिप्ड ड्रेस में नज़र आई और उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था और मेकअप भी हल्का कर रखा था.
रेस्त्रां से बाहर आने के बाद सैफ दोनों बच्चों के साथ खा बॉन्डिंग साझा करते हुए नज़र आए. तीनों को पैपराजी ने भी अपने कैमरों में कैद कर लिया. तीनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है और फैंस इन पर खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं हालांकि आपको बता दें कि सैफ. सारा और इब्राहिम को अपनी इन तस्वीरों पर ट्रोल भी होना पड़ा है.
रेस्टोरेंट से बाहर आने के बाद सैफ और सारा अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए तो वहीं सैफ अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हुए. सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने खान परिवार को ट्रोल किया है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि, ”रमजान में लंच”. वहीं, दूसरे ने लिखा है कि ”नाम के मुस्लिम हैं”.
सैफ बच्चों के साथ रमजान में लंच पर निकले इसका मतलब यह हुआ कि उन्हने रोजा नहीं रखा है. एक यूजर ने कमेंट किया कि, ”रमजान में तो शरम करो रोजा तो रख लो”. हालांकि रोजा न रखने पर ढेरों फैंस ने खान परिवार का समर्थन भी किया है.