राजनीति
आज़ाद हिन्द फौज में शामिल 90 साल के इस बुजुर्ग का हाल पढ़ आपकी आँखें भर जाएँगी
अबव जो लेख आप पढ़ने जा रहे हैं वो आपको शर्म से भर देगा । दुनियाभर में ये बात मानी जाती है की भारत आज़ादी की लड़ाई लड़ने वालों का बेहद सम्मान करता है जैसे गांधी जी , नेहरू जी और कई अन्य लोग परंतु काँग्रेस सरकार ने आज़ाद हिन्द फौज में शामिल सनिकों का क्या किया ये पढ़कर आपकी आँखों से आँसू आ जाएंगे ।
90 वर्ष उम्र के श्रीपत कभी आजाद हिन्द फौज में सिपाही हुआ करते थे, लेकिन आज वक्त ने ऐसी पल्टी मारी है कि वह भीख मांगने को मजबूर हैं।
झांसी में रहने वाले सात एकड़ जमीन के मालिक श्रीपत के बेटे तुलसिया ने नशे और जुए की लत की वजह से सबकुछ बेच डाला। उनके पास एक लाइसेन्सी बन्दूक भी थी.वह फिलहाल अपनी पत्नी के साथ हंसारी इलाके में रहते हैं और भीख मांग कर किसी तरह अपना जीवन-यापन कर रहे हैं।