IE100 : भारत के सबसे ताकतवर शख़्स PM मोदी, टॉप-10 में नड्डा-योगी-शाह, अंबानी-अडानी-भागवत का जलवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए थे. एक सर्वे में उन्होंने देश-दुनिया के सभी नेताओं को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया था. जबकि अब पीएम मोदी भारत के सबसे ताकतवर शख़्स बने हैं. हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस ने देश के 100 ताकतवर लोगों की सूची जारी की है.
इस सूची में देश के कई लोकप्रिय राजनेता शामिल है. पीएम मोदी से लेकर, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, ममता बनर्जी, निर्मला सीतारमण, अरविंद केजरीवाल सहित कई नेता इस सूची में शामिल रहे. कई लोगो को इसमें फायदा मिला है तो कई लोग इस सूची में नीचे भी खिसक गए है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला स्थान…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का डंका देश ही नहीं पूरी दुनिया में बजता है. हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत हुई है और रूस-यूक्रेन जंग के बीच यूक्रेन से 22 हजार भारतीयों को सुरक्षित निकालकर ले आना यह दर्शाता है कि पीएम मोदी किस कूटनीति के साथ काम कर रहे हैं.
वहीं पीएम मोदी कोरोना महामारी के दौरान अपने प्रबंधन से भी सुर्ख़ियों में रहे. इन सब चीजों ने पीएम की लोकप्रियता के साथ ही उनकी ताकत में भी इज़ाफ़ा किया है. ख़ास बात यह है कि पिछले साल भी पीएम मोदी इंडियन एक्सप्रेस की 100 ताकतवर लोगों की सूची में पहले पायदान पर रहे थे.
अमित शाह को दूसरा स्थान…
दूसरा स्थान मिला है देश के गृह मंत्री अमित शाह को. अमित शाह को भारतीय जनता पार्टी का चाणक्य कहा जाता है. शाह चुनाव के समय बेहतरीन रणनीति बनाने के लिए जाने जाते हैं. पीएम मोदी के बाद अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के सबसे लोकप्रिय और प्रभावकारी नेता माने जाते हैं. जबकि अब वे देश के दूसरे सबसे ताकतवर व्यक्ति भी बन गए हैं. गौरतलब है कि अमित शाह को बीते साल भी इस सूची में दूसरा स्थान मिला था.
मोहन भागवत…
मोहन भागवत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख हैं. वे अक्सर सुर्ख़ियों का हिस्सा बने रहते हैं और उनके बयान अक्सर चर्चाओं में आ जाते हैं. मोहन भागवत को साल 2021 में भी इस सूची में तीसरा स्थान मिला था और इस साल भी वे देश के तीसरे सबसे ताकवर व्यक्ति बने हुए हैं.
जेपी नड्डा…
जगत प्रकश नड्डा यानी कि जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता हैं. वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी, अमित शाह और मोहन भागवत के बाद वे देश के चौथे सबसे ताकतवर व्यक्ति बने हैं. उनके भाजपा के अध्यक्ष रहते हुए हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चार राज्यों में शानदार जीत हासिल की. नड्डा को बीते साल भी इस सूची में यही स्थान मिला था.
मुकेश अंबानी…
मुकेश अंबानी भारत के साथ ही एशिया के सबसे रईस व्यक्ति है. वहीं वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में भी गिने जाते हैं. अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी हैं. साल 2021 में भारत के पांचवे सबसे ताकतवर व्यक्ति बने अंबानी ने इस साल भी यही स्थान हासिल किया है.
योगी आदित्यनाथ…
योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री है. हाल ही में वे दूसरी बार प्रदेश के सीएम बने हैं हालांकि उनकी लोकप्रियता पूरे देश में है. योगी आदित्यनाथ देश के छठे सबसे ताकतवर व्यक्ति बने हैं. 2021 में उन्हें 13वां स्थान मिला था.
गौतम अडानी…
देश के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार गौतम अडानी देश के 7वें सबसे ताकतवर व्यक्ति चुने गए. जबकि साल 2012 में वे इस सूची में दसवें स्थान पर थे.
इंडियन एक्सप्रेस की देश के 100 ताकतवर लोगों की सूची में अजीत डोभाल को आठवां, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नौवां, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 10वां, ममता बनर्जी को 11वां, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को 13वां, उद्धव ठाकरे को 16वां, शरद पवार को 17वां, राहुल गांधी को 51वां और अखिलेश यादव को 56वां स्थान मिला है.