Bollywood

अभिषेक बच्चन को जाना पड़ा सेंट्रल जेल, कई घंटे कैदियों के साथ रहे, जानें वजह

जूनियर बच्चन यानी कि ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दसवीं’ का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ अहम रोल में अभिनेत्री यामी गौतम नज़र आने वाली हैं. दोनों कलाकार अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ‘दसवीं’ का ट्रेलर जारी हुआ जिसे दर्शकों से अच्छा ख़ासा रिस्पॉन्स मिला है. अभिषेक को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें है. ट्रेलर को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. माना जा रहा है कि फिल्म जब रिलीज होगी तब भी यह दर्शकों पर अपना जादू चलाने में सफल रहेगी.

बता दें कि हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के बीच अभिषेक बच्चन उत्तर प्रदेश के आगरा की सेंट्रल जेल में पहुंचे. गौरतलब है कि ‘दसवीं’ की शूटिंग आगरा की जेल में भी हुई है और जूनियर बच्चन ने शूटिंग के समय कैदियों से एक ख़ास वादा किया था जिसे वे अब फिल्म के प्रमोशन के दौरान पूरा करने पहुंचे है.

dasvin

बता दें कि फिल्म ‘दसवीं’ के कई सीन आगरा की जेल में फिल्माए गए है और उनमें जेल के असली कैदियों को भी लिया गया था. जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब अभिषेक बच्चन ने कैदियों से वादा करते हुए कहा था कि वे उन लोगों को भी फिल्म देखने का मौका देंगे और उनके साथ इस फिल्म को देखेंगे.

dasvin

अभिषेक ने कैदियों से किया अपना वादा पूरा कर दिया है और उन्होंने कैदियों के साथ अपनी आगामी फिल्म देख ली है. इस दौरान अभिषेक ने जेल के कैदियों के साथ काफी समय भी व्यतीत किया. बता दें कि हाल ही में जेल में ही ‘दसवीं’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी.

dasvin

बता दें कि इस फिल्म में अभिषेक एक भ्रष्ट नेता के किरदार में देखने को मिलेंगे जो कि जेल के अंदर से ही दसवीं कक्षा पास करने की फिराक में रहता है. अभिषेक के किरदार का नाम गंगा राम चौधरी है. वहीं यामी पुलिसकर्मी है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर 7 अप्रैल को रिलीज होगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)


अभिषेक ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, ”वायदा करना एक वायदा है!! कल रात मैं एक साल पहले किए गए एक वादे को पूरा करने में कामयाब रहा. हमारी फिल्म दसवीं की पहली स्क्रीनिंग आगरा सेंट्रल जेल के प्रहरियों और कैदियों के लिए आयोजित की गई. हमने यहां फिल्म की शूटिंग की. उनकी प्रतिक्रियाएं ऐसी यादें हैं जिन्हें मैं जीवन भर याद रखूंगा और संजो कर रखूंगा”.

Back to top button