7 साल छोटे फरहान से शादी कर ख़ूब पछताई अधुना, 2 बेटी पैदा करके छोड़ा, मां के साथ किया था यह काम
जानी-मानी हेयर ड्रेसर अधुना भबानी अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं. अधुना का जन्म 30 मार्च 1967 को लिवरपूल, यूनाइटेड किंगडम में हुआ था. बता दें कि अधुना लोकप्रिय अभिनेता, गायक और निर्देशक फरहान अख्तर की पत्नी रह चुकी है. एक लम्बे रिश्ते के बाद दोनों अलग हो गए थे. आइए अधुना के जन्मदिन पर आपको उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बाते बताते हैं.
इंग्लैंड में जन्मीं अधुना की परवरिश भी बाहर ही हुई. उनकी मां अंग्रेज थीं जबकि उनके पिता भारतीय है. बताया जाता है कि वे अपनी मां के कारण हेयर ड्रेसर बनी थी. दरअसल जब अधुना छोटी थी तब वे अक्सर अपनी मां के साथ सैलून जाया करती थीं. वे इस काम से जुड़ी रही और आगे जाकर वे भी हेयर ड्रेसर बन गईं.
इंग्लैंड में की इंटर्नशिप…
शुरू से ही यह काम अधुना को प्रभावित करने लगा था. उनकी इस काम में रूचि थी. अधुना ने इस काम में ही करियर बनाने का फ़ैसला लिया और इसके लिए उन्होंने नॉर्थवेस्ट इंग्लैंड के एक सैलून वर्थिंगटन हेयर से इंटर्नशिप की. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 17 साल की छोटी सी उम्र में वे अंडर-21 राष्ट्रीय जूनियर हेयरस्टाइल चैंपियनशिप की विजेता बनी थी.
मुंबई में लॉन्च किया सैलून…
अधुना ने अपने भाई से हाथ मिलाते हुए उनके साथ सबसे पहले मुंबई में अपने बिजनेस को फैलाने की योजना बनाई और साल 1998 में उन्होंने ‘जूस’ नाम का सैलून खोला जिसे बाद में नाम दिया गया ‘बी ब्लंट’.
2001 में शुरू की बॉलीवुड पारी…
यह बात बहुत ही कम लोगों को पता है कि अधुना बॉलीवुड में भी काम कर चुकी है. उन्होंने कई फिल्मों के लिए एक हेयर ड्रेसर के तौर पर काम किया है. सबसे पहले उन्होंने अपने पति रह चुके फरहान अख्तर की फिल्म ‘दिल चाहता है’ से हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर हिंदी सिनेमा में शुरुआत की.
यह फिल्म साल 2001 में प्रदर्शित हुई थी. इसके बाद अधुना और उनकी टीम ने ‘लक्ष्य’, दिल धड़कने दो, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, दंगल, रईस सहित हिंदी सिनेमा की 50 से भी अधिक फिल्मों के लिए काम किया. उन्होंने अपने काम से ख़ूब सुर्खियां भी बटोरी है.
साल 2000 में की फरहान अख़्तर से शादी…
बॉलीवुड में एक हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर काम करने से पहले ही अधुना फरहान अख्तर पर दिल हार बैठी थी. वहीं फरहान को भी अधुना से प्यार हो गया था. दोनों ने कुछ समय की डेटिंग के बाद साल 2001 में शादी कर ली थी. बता दें कि दोनों पहली बार एक नाइट क्लब में मिले थे. यह साल 1997 की बात है.
दो बेटियों के माता-पिता बने फरहान और अधुना…
शादी के बाद फरहान अख्तर और अधुना भबानी दो बेटियों के माता-पिता बने. दोनों की बेटियों का नाम अकीरा और शाक्या हैं. दोनों बेटियां अब काफी बड़ी हो चुकी है.
अधुना और फरहान का रिश्ता शादी के बाद डेढ़ दशक से भी लंबा चला. दोनों ने किसी कारणवश साल 2017 में तलाक ले लिया था. बता दें कि अधुना फरहान से सात साल बड़ी थीं.
अब यह शख़्स है अधुना का प्यार…
फरहान से तलाक लेने के बाद अब अधुना अभिनेता डिनो मोरिया के भाई निकोलो मोरिया को डेट कर रही है. अधुना ने निकोलो के साथ लिप लॉक करते हुए एक तस्वीर साझा की थी और दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि, ”ईमानदारी और अच्छाई के इन ढाई सालों के लिए धन्यवाद निकोलो. मेरी हर चीज को स्वीकार करने के लिए, चाहे वह मेरी अच्छाई हो, बुराई हो या बदसूरती हो… सभी को तहे दिल से स्वीकारने के लिए शुक्रिया. मुझे प्यार देने और अपनाने के लिए शुक्रिया”.