RRR के राम: 13 अरब की संपत्ति-38 करोड़ का घर, एयरलाइन कंपनी, दूसरी ही फिल्म से बने सुपरस्टार
दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय निर्देशक एसएस राजामौली की 550 करोड़ रूपये के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ ने भारतीय सिनेमा के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए पहले दिन दुनियाभर में 223 करोड़ रूपये की कमाई की है. फिल्म में दक्षिण भारतीय सिनेमा के दो मशहूर सितारें जूनियर एनटीआर और राम चरण अहम रोल में नज़र आ रहे हैं.
फिल्म में हिंदी सिनेमा से भी दो चेहरे दिग्गज़ अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री आलिया भट्ट देखने को मिल रहे हैं. बता दें कि पहले दिन की कमाई के लिहाज से राजामौली की ‘आरआरआर’ ने राजामौली की ही ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं यह कारनामा आज तक कोई भी भारतीय फिल्म नहीं कर पाई है.
बता दें कि ‘आरआरआर’ अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम नाम के दो स्वतन्त्रता सेनानी के जीवन पर आधारित फिल्म है. इसमें कोमाराम भीम के किरदार में जूनियर एनटीआर नज़र आ रहे हैं जबकि अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार राम चरण निभा रहे हैं. बता दें कि राम ने 14 साल के करियर में सिनेमा प्रेमियों के बीच में अपनी एक ख़ास और अलग पहचान बना ली है.
राम चरण एक फ़िल्मी घराने से संबंध रखते हैं. उनके पिता चिरंजीवी दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार हैं. वहीं पवन कल्याण, अल्लू अरविंद, नागेंद्र बाबू उनके अंकल हैं. जबकि सुपरस्टार अल्लू अर्जुन उनके कजिन हैं. 27 मार्च 1985 को चेन्नई में जन्मे राम दक्षिण भारतीय सिनेमा का बड़ा नाम हैं.
राम ने अपने फ़िल्मी करियर का आगाज साल 2007 में किया था. इस दौरान उनकी पहली फिल्म ‘चिरुथा’ आई थी. फिल्म सफल रही और राम को पहली ही फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट साउथ डेब्यू एक्टर और स्पेशल जूरी की ओर से नंदी स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म आई ‘मगधीरा’. यह फिल्म साल 2009 में प्रदर्शित हुई थी और इसने 150 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. इतनी कमाई के साथ राम चरण ने अपने नाम एक ख़ास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया था. यह फिल्म दक्षिण भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी थी वहीं इसका रिकॉर्ड साल 2013 में ‘अत्तारिंकिती दारेदी’ ने ध्वस्त किया था.
राणा दग्गुबाती के स्कूल दोस्त रहे हैं राम चरण…
यह बात बहुत हे एकम लोग जानते है कि राम चरण और दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता राणा दग्गुबाती स्कूल के दोस्त रहे हैं. बताया जाता है कि दोनों ने 9वीं कक्षा तक साथ पढ़ाई की थी. बता दें कि राणा ने बाहुबली में ‘भल्लाल देव’ का किरदार अदा किया था.
राम चरण के निजी जीवन की बता करें तो उन्होंने साल 2012 में उपासना कमिनेनी से शादी की थी. उपासना अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती हैं. राम चरण और उपासना ने भी स्कूल की पढ़ाई साथ में की है.
38 करोड़ का घर…
राम अपने परिवार के साथ 38 करोड़ रूपये के आलीशान और ख़ूबसूरत घर में रहते हैं. उनका घर हैदराबाद में जुबली हिल एरिया में बना हुआ है. उनके पास और भी करोड़ों रूपये की सम्पत्ति है.
1300 करोड़ के सम्पत्ति के मालिक…
राम की कुल संपत्ति की बात करें तो वो 1300 करोड़ रूपये बताई जाती है. राम हैदराबाद बेस्ड एयरलाइन ट्रू जेट के मालिक हैं. वहीं वे हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब नाम से पोलो टीम का स्वामित्व भी रखते हैं.