सलीम खान की दूसरी शादी पर सलमान खान की मां का छलका दर्द, कहा- मैं अंदर तक टूट गई थी
सलीम खान गुजरे दौर के मशहूर पटकथा लेखक हैं. सलीन ने अपने दौर में कई बेहतरीन फिल्मों की कहानी लिखी है. 86 साल के हो चुके सलीम अपने काम के साथ ही अपने निजी जीवन से भी सुर्ख़ियों में रहे हैं. बता दें कि सलीम मशहूर अभिनेता सलमान खान के पिता हैं.
जहां सलमान खान 56 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं और उन्होंने शादी नहीं की तो वहीं उनके पिता सलीम खान ने दो-दो शादी की है. बता दें कि सलमान के पिता सलीम की पहली शादी सलमा खान से हुई थी. दोनों के चार बच्चे हुए. तीन बेटे सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान. जबकि एक बेटी अलवीरा खान अग्निहोत्री. सलीम और सलमा की शादी साल 1964 में हुई थी.
सलीम ने बाद में दूसरी शादी की थी मशहूर अभिनेत्री हेलन से. बता दें कि हेलन गुजरे दौर की मशहूर अभिनेत्री रही हैं. वे हिंदी सिनेमा में अपने बेहतरीन डांस के लिए जानी जाती रही हैं. हेलन की पहली शादी असफ़ल रही थी. इसके बाद उन्होंने शादीशुदा सलीम से दूसरी शादी कर ली थी.
सलीम और हेलन की शादी से हर कोई हैरान रह गया था. वहीं उनके परिवार में भी घमासान मच गया था. सलीम की दूसरी शादी से उनकी पहली पत्नी सलमा और सभी बच्चों को गहरा झटका लगा था. इस वजह से सलीम के अपने परिवार और पत्नी से रिश्ते बिगड़ गए थे.
सलमा खान बोलीं- अंदर तक टूट गई थी…
अपने एक साक्षात्कार के दौरान सलमा खान ने पति सलीम की दूसरी शादी को लेकर कहा था कि, ”इस घटना से मैं अंदर तक टूट गई थीं”. वहीं सलमा के सभी बच्चे हेलन से बेहद ख़फ़ा और नाराज थे. इस वजह से सभी बच्चों ने लंबे समय तक हेलन से कोई बातचीत नहीं की थी.
शुरुआत में सलमा के सभी बच्चे हेलन से तो चिढ़े हुए थे ही वहीं वे अपने पिता सलीम से भी ख़फ़ा थे हालांकि समय बीतने के साथ सब कुछ ठीक होता गया और फिर जल्द ही खान परिवार का आपसी मामला सुलझ गया. बता दें कि आज भी सलीम दोनों पत्नियों और अपने बच्चों के साथ एक ही घर में रहते हैं.
सलीम-हेलन ने अर्पिता खान को लिया था गोद…
पहली पत्नी से जहां सलीम के चार बच्चे हुए तो वहीं दूसरी पत्नी हेलन से सलीम की कोई संतान नहीं हुई. सलीम और हेलन ने हालांकि बाद में अर्पिता खाना को गोद लिया था. अर्पिता ने साल 2014 में अभिनेता आयुष शर्मा से शादी रचाई थी.