लखनऊ, उत्तर प्रदेश के बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह द्वारा मायावती पर की गई अभद्र टिप्पणी लखनऊ में हुऐ प्रदर्शन के बाद अब लोग यह कयास लगा रहे हैं कि मायावती का यह दाँव उनको फायदा कम नुकसान ज्यादा पहुँचा रहा है। अभी तक तो मायावती के साथ पब्लिक की सिंपैथी थी मगर जिस तरह से बसपा के बडे नेताओं ने दयाशंकर के परिवार वालों के लिए अभद्र टिप्पणियाँ की हैं उससे लोगों का गुस्सा अब मायावती के उपर निकल रहा है। दयाशंकर के इस कृत्य पर जहाँ सभी भाजपा नेताओं ने कडी आलोचना की और दयाशंकर को पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया वहीं मायावती अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को गाली गलौज और दयाशंकर के परिवार खासकर महिलाओं को निशाना बनाने और गालियाँ देने वाले नेताओं के खिलाफ कार्यवाई करना तो दूर उल्टा उनको बढावा देते हुऐ ये बयान दिया कि कार्यकर्ता मुझे देवी मानते हैं । ये थे नारे-''दयाशंकर की माँ को पेश करो-पेश करो'', ''दयाशंकर की बेटी को पेश करो पेश करो'' खैर, बसपा नेता मायावती एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैl धर्म और जाती को लेकर राजनीती करने वाले देश के अनेक नेताओं में से वे एक हैl मायावती ने बयान दिया है कि वे दलितों की देवी हैl इस पर काफी बवाल मच रहा हैl लेकिन मायावती का ये वीडियो हो रहा है वायरल, जिससे वे बुरी तरह फंस सकती हैl इस वीडियो को देखने के बाद एक सम्प्रदाय मायावती को वोट नहीं देगा निश्चीत है. देखे वीडियो अगले पेज पर! https://www.youtube.com/watch?v=M_sZ-mvamLo