बायकॉट ‘पठान’ कर रहा ट्रेंड: जानिए शाहरुख की इस फिल्म का ‘द कश्मीर फाइल्स’ से कैसे जुड़ा कनेक्शन
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म ‘पठान’ को नहीं देखने की अपील की जा रही है। ट्विटर पर बायकॉट ‘पठान’ ट्रेंड कर रहा है। ‘पठान’ के बायकॉट की वजह फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बन गई है। क्या है पूरा मामला आपको आगे बताते हैं।
ट्विटर पर बायकॉट ‘पठान’ ट्रेंड हो रहा
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ काफी समय से चर्चा में है। हाल ही में पठान का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था और कई लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, लेकिन आज अचानक फिल्म ‘पठान’ को बायकॉट करने की मांग हो रही है। ट्विटर पर लगातार पठान बायकॉट ट्रेंड हो रहा है और यूजर्स फिल्म को बायकॉट करने के लिए एक के बाद एक ट्वीट कर रहे हैं। खास बात ये है कि इसके साथ ही यूजर्स लोगों से ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने की अपील भी करते दिखाई दे रहे हैं। सवाल उठता है कि आखिर ट्वीटर पर लोग क्यों कर रहे हैं ‘पठान’ को बायकॉट करने की अपील।
‘पठान‘ को बायकॉट करने की अपील की वजह
इस समय फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देश भर में छाई हुई है और फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों की सच्ची कहानी दिखाई गई है, जिसे देखने के बाद लोग काफी भावुक हैं। लेकिन गौर करने वाली एक बात दिखाई दे रही है कि बॉलीवुड के जितने बड़े सेलिब्रिटी एक्टर, एक्ट्रेस हैं उन्होंने इस फिल्म पर एक भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ये कलाकार दूसरी फिल्मों पर प्रतिक्रिया देने में काफी आगे रहते हैं लेकिन जब बात कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार की आई तो सभी बड़े सेलिब्रिटी चुप्पी साधे हुए हैं। इसी बात से बड़ी तादाद में ट्विटर यूजर काफी नाराज हैं। शाहरुख खान ने भी अबतक इस फिल्म पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, इसीलिए शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ समेत पूरे बॉलीवुड को बायकॉट करने की अपील की जा रही है।
I support #BoycottPathan pic.twitter.com/JQQLSsPmFm
— Rupali_Jyoti 🇮🇳 (@RupaliJyoti) March 19, 2022
बॉलीवुड पर किया बड़ा तंज
एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,’ पहले ही बॉलीवुड, सभी खान, कपूर, रोशन, दीपिका, रणवीर, के जौहर का बहिष्कार कर चुके हैं। जाइए और ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखिए और उनके काम का समर्थन कीजिए। पहले ही देख चुके हैं, फिर से देखेंगे। इसी के साथ ‘पठान’ बायकॉट का हैशटैग भी यूज किया गया। इसी तरह से एक दूसरे यूजर ने महानायक अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘फिल्म पर चुप हैं बॉलीवुड के बड़े सितारे…”द कश्मीर फाइल्स”
‘पठान’ बायकॉट करने के साथ ही ट्विटर पर जैसे मीम्स की बाढ़ आ गई है। यूजर्स शाहरुख खान को लेकर एक से बढ़कर एक मीम्स शेयर कर रहे हैं। अब ऐसे में बायकॉट की अपील से ‘पठान’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।