20 साल बाद फिर जागा जैकी श्रॉफ के अंदर का रोमांटिक हीरो, एक दूसरे की बाहों में यूं आए नजर
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को बॉलीवुड की धक-धक गर्ल भी कहा जाता है। दर्शक उनके अभिनय से ज्यादा उनका डांस देखना पसंद करते हैं। 90 के दशक में माधुरी ने कई हिट गानों पर डांस किया। इस दौरान वे कई बड़े बॉलीवुड अभिनेताओं संग कमर मटकाती दिखी। उस दौर में माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की फिल्म ‘100 डेज’ (100 Days Movie) से भी आई थी। फिल्म में माधुरी और जैकी के बीच जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिली थी।
माधुरी और जैकी ने किया रोमांटिक डांस
अब लगभग बीस साल बाद फिर से फैंस को माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ का वही अंदाज देखने को मिला है। दोनों हाल ही में एक दूसरे की बाहों में डांस करते दिखाई दिए हैं। दोनों ने अपनी फिल्म 100 Days के हिट नंबर ‘सुन बेलिया’ (Sun Beliya) गाने पर रोमांटिक अंदाज में डांस किया है। अब इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। वीडियो में ‘जग्गू दादा’ का वही पुराना अंदाज दिख रहा है। वहीं माधुरी भी बड़ी खूबसूरत लग रही हैं।
जग्गू दादा ने सेट पर लगाई आग
इस वीडियो को खुद माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी ने कैप्शन में लिखा “100 डेज के इस पैपी नंबर पर ये रील बनाते वक्त बहुत अच्छा टाइम स्पेंड किया। जैकी श्रॉफ सेट में आग लगा दी। वाह।” जैकी और माधुरी का यह इंस्टा रील फैंस बड़ी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी आ रहे हैं। किसी ने कहा “माधुरी और जैकी को एक साथ डांस करता देख अच्छा लगा।” वहीं दूसरे ने लिखा “इनकी जोड़ी में इतने साल बाद भी कमाल की लग रही है।”
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
ईशान के साथ भी किया था रोमांटिक डांस
View this post on Instagram
बताते चलें कि इसके पहले माधुरी ने ईशान खट्टर के साथ भी भी रील बनाई थी। इस रील में वह ईशान के साथ फिल्म ये जवानी है दीवानी के सुपरहिट गाने ‘घागरा’ पर डांस करती नजर आई थी। ईशान और माधुरी को साथ में ताल से ताल मिलाते देख फैंस बड़ा खुश हुए थे।
‘द फेम गेम’ मचा रही धूम
काम की बात करें तो माधुरी दीक्षित ने हाल ही में ओटीटी पर डेब्यू किया है। उनकी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। सीरीज को महज एक हफ्ते मेंं 11.6 मिलियन व्यूज मिले हैं। वहीं ये सीरीज 6 देशों में ट्रेंड कर रही है।