राजनीति
भारत की १५ साल की बेटी ने दी आतंकियों को चुनौती
जम्मू कश्मीर में आये दिन भारतीय झंडे का अपमान होते आया है और पता नहीं कितनी बार हिंदुस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगें हैं। ऐसे में हर देशप्रेमी का दिल दर्द से भर उठता है। लेकिन, एक भारतीय युवती जान्हवी बहल ने कश्मीर के लाल चौक पर स्वतंत्रता दिवस को झंडा फहराने की चुनौती दी है। ये चुनौती है उन आतंकियों को और उन अलगाववादी नेताओं को जो भारत के टुकड़े करना चाहते हैं।
लुधियाना की रहने वाली 15 साल की जान्हवी ने इससे पहले जेएनयू छात्र नेता कन्हैया को भी बहस करने की खुली चुनौती दी थी। देशप्रेमियों को जान्हवी पर और जान्हवी को खुद पर पूर्ण विश्वास है और उन्होंने इसके लिए विरोधियो को चुनौती भी दे डाली है, की जो रोक सकता है रोक के दिखाये।