इन 2 शर्तों पर अर्चना ने की थी दूसरी शादी, 4 साल तक छिपाकर रखी बात, कहा था- बिस्तर पर कभी..
अर्चना पूरन सिंह लंबे समय से कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आ रही हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई कॉमेडी शो में बतौर जज काम किया है. वहीं अर्चना ने आपने दौर में कई फिल्मों में भी काम किया है. 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में अर्चना फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं.
अर्चना ने कई फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के रूप में भी काम किया है हालांकि वे एक बड़ी पहचान नहीं बना सकी. लेकिन वे हमेशा चर्चा में बनी रहती है. अर्चना अपनी निजी ज़िंदगी से भी ख़ूब सुर्खियां बटोर चुकी है. बता दें कि वे दो शादी कर चुकी है. उनकी एक शादी सफल नहीं हुई थी उसके बाद उन्होंने दूसरी शादी अभिनेता परमीत सेठी से की थी.
अर्चना की पहली शादी किससे हुई थी इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि उनकी शादी ज़्यादा दिनों तक टिकी नहीं थी. शादी टूटने के बाद उन्होंने दोबारा शादी न करने का मन बना लिया था. लेकिन अभिनेता परमेट सेठी की उनकी लाइफ़ में एंट्री हुई और उनका मन बदल गया.
परमीत और अर्चना एक दूजे पर अपना दिल हार बैठे और दोनों के बीच प्रेम कहानी की शुरुआत हो गईं. एक दूजे को कुछ समय तक डेट करने के बाद अर्चना और परमीत ने साल 1992 में शादी कर ली थी. दोनों की शादी को तीस साल का समय हो गया है. दोनों साथ में एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
मंदिर में चोरी-छिपे की थी शादी…
आपको बता दें कि अर्चना और परमीत ने चोरी छिपे मंदिर में शादी की थी. जब दोनों कलाकार लिव इन में रह रहे थे तब ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों शादी के लिए रात के 11 बजे एक मंदिर पहुंच गए थे हालांकि पंडित ने दोनों को अगले दिन सुबह आने के लिए कहा और फिर दोनों का ब्याह हुआ.
4 साल तक छिपाकर रखी थी शादी…
बता दें कि अर्चना और परमीत ने अपनी शादी सभी से चार सालों तक छिपाकर रखी थी. मंदिर में शादी करने के चलते कपल की शादी के बारे में किसी को भी कानोंकान खबर नहीं हुई थी.
दो जवान बेटों के माता-पिता हैं अर्चना-परमीत…
शादी के बाद अर्चना और परमीत दो बेटों के माता-पिता बने. अर्चना और परमीत के दोनों बेटे काफी बड़े-बड़े हो चुके हैं. कपल के एक बेटे का नाम आर्यमान सेठी और एक का नाम आयुष्मान सेठी है.
अर्चना ने शादी से पहले रखी थी दो शर्तें…
जहां एक और अर्चना और परमीत ने अपनी शादी को दुनिया से चार साल तक छिपाकर रखा था तो वहीं अर्चना ने शादी से पहले परमीत के सामने दो शर्त भी रखे थी. बता दें कि शनिवार को कपिल शर्मा एके शो में अर्चना ने इस बात का खुलासा किया है. शनिवार (19 मार्च) को शो में शेफ संजीव कुमार, रणवीर ब्रार और कुणाल कपूर पहुंचे थे.
शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड में अर्चना ने बताया कि उन्होंने परमीत से दो शर्त रखते हुए शादी की थी. उन्होंने कहा कि पहली शर्त यह थी कि वो कभी भी किचन में नहीं जाएंगीं क्योंकि उन्हें खाना बनाना नहीं आता और दूसरा ये कि परमीत कभी भी गीला तौलिया बेड पर नहीं डालेंगे.