सानिया मिर्जा के कारण खेसारी लाल यादव को हुई थी तीन दिन की जेल, एक्टर ने कर दिया था बड़ा कांड
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही एक अच्छे गायक भी है. 36 साल के खेसारी ने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के दम पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी ख़ास और बड़ी पहचान बनाई है.
भोजपुरी सिनेमा में सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले और लोकप्रिय कलाकारों में खेसारी का नाम भी लिया जाता है. साथ ही आपको बता दें कि कई बार खेसारी लाल यादव का नाम विवादों में भी रहा है. वे अपने कई गानों से भी सुर्खियाना बटोर चुके है लेकिन उनके एक गाने पर विवाद हो गया था. खेसारी को इस वजह से जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.
खेसारी लाल यादाव को शुरू से ही फ़िल्मी दुनिया में आने का शौक था. वे फिल्मों में आने से पहले अपने एल्बम भी निकाल चुके थे. उन्होंने कई गाने गाये है और अब तक ढेरों फिल्मों में काम किया है. एक बार उनको अपने एक गाने के कारण तीन दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. उन्होंने भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पर एक गाना बनाया था.
अपने एक साक्षात्कार में खेसारी लाल ने बातचीत में बताया था कि, ”जिस वक्त सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से सगाई की थी, तब खेसारी ने उनको लेकर एक गाना बनाया था, जिसे लेकर सानिया ने उन पर मानहानि का केस कर दिया था और उन्हें पूरे तीन दिन तक जेल में रहना पड़ा था”.
भोजपुरी सुपरस्टार और गायक ने आगे कहा था कि, ”सानिया मिर्जा एक अच्छी महिला हैं और चर्चित हैं इसलिए उन पर चर्चा होती है. शायद इसलिए वो कवि की कल्पना में आती हैं”.
बता दें कि खेसारी लाल यादव का जन्म बिहार के सिवान में 15 मार्च 1986 को हुआ था. खेसारी का जीवन काफी गरीबी में गुजरा है. उनके 6 भाई बहन है. एक समय खेसारी अपने पिता के साथ मजदूरी करते थे और काम में उनका सहयोग करते थे.
साल 2006 में खेसारी की शादी चंदा देवी से हो गई थी. शादी के बाद खेसारी पत्नी के साथ दिल्ली आ गए थे. दिल्ली में गुजारा करने के लिए खेसारी पत्नी के साथ सड़क पर ठेला लगाकर लिट्टी चोखा बेचा करते थे. यहां से मिलने वाला पैसा वे अपने एल्बम के लिए एकत्रित करते थे.
खेसारी की कड़ी मेहनत और संघर्ष का फल उन्हें आगे जाकर मिला. वे अब तक कई हिट गाने गा चुके है और उनकी कई फ़िल्में हिट रही है. खेसारी आज करोड़ों रूपये की संपत्ति के मालिक है. कभी भैंस चराने और लिट्टी चोखा बेचने वाली खेसारी की कुल संपत्ति 15 करोड़ रूपये है. उनकी एक फिल्म की फीस करीब 50 लाख रूपये है.