Bollywood

सारा ने बताई पिता सैफ की सच्चाई, कहा- मेरी मां 10 साल तक हंसना ही भूल गई थी, मैं 9 साल की थी जब..’

अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने तीन साल के फ़िल्मी करियर में अच्छा ख़ासा नाम कमा लिया है। सारा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से की थी। यह फिल्म हिट रही थी। इसमें सारा अली खान ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था।

sara ali khan

सारा अली खान ने इसके बाद सिंबा, कुली नंबर बन, अतरंगी रे, लव आज कल जैसी फिल्मों में काम किया। सारा अपनी फिल्मों और अदाकारी के साथ ही अपनी ख़ूबसूरती और सादगी से भी फैंस का दिल जीत लेती हैं जबकि वे अपने बयानों के कारण भी ख़ूब सुर्खियां बटोरती हैं।

गौरतलब है कि सारा अली खान जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान और गुजरे दौर की मशहूर अदाकारा अमृता सिंह की बेटी है। कई बार अमृता अपने माता-पिता के तलाक और उनके रिश्ते पर भी बात कर चुकी है। एक बार उन्होंने यह भी बताया था कि उनके पिता सैफ से तलाक लेने के बाद उनकी मां अमृता की हालत कैसी हो गई थी।

Sara Ali Khan

हाल ही में सारा ने अपने पेरेंट्स सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी, तलाक और उनके रिश्तों पर बात की थी। सारा ने कहा था कि, ‘जब उनके पेरेंट्स का तलाक हुआ तब वो 9 साल के आस-पास थीं और वे ये सब कुछ देख और समझ पा रही थीं कि उनके पेरेंट्स साथ रखकर बिलकुल भी खुश नहीं हैं। अलग होते ही उनके पेरेंट्स पहले से ज्यादा खुश और अच्छे इंसान बन गए थे’।

sara ali khan

सारा ने आगे बताया कि, ‘मेरी मां शादी के बाद करीब दस सालों तक हंसना ही भूल गई थीं, लेकिन पिता से अलग होने के बाद वे अचानक खुश और उत्साहित नजर आने लगी थीं, जिसकी वे हकदार भी थीं। मैं इस बात से खुश हूं कि मेरे पेरेंट्स अलग-अलग घरों में हैं और खुश हैं। वे अब अपनी मां को हंसते मुस्कुराते देखती हैं तो उन्हें अच्छा लगता है, क्योंकि एक लंबे अरसे तक उन्होंने ये सब मिस किया है’।

sara ali khan

गौरतलब है कि साल 1991 में सिख धर्म से संबंध रखने वाली अमृता सिंह ने मुस्लिम धर्म से संबंध रखने वाले सैफ अली खान से विवाह रचाया था। दोनों कलाकारों ने प्रेम विवाह किया था। शादी के समय अमृता की उम्र 32 साल थी जबकि सैफ महज 20 साल के थे।

amrita singh and saif ali khan

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी महज 13 साल ही टिक सकी थी। दोनों कलाकारों ने किसी कारणवश साल 2003 में तलाक लेकर अपने रिश्ते हमेशा के लिए ख़त्म कर लिए थे।

amrita singh and saif ali khan

Back to top button