मोदी सरकार देश में वापस लाएगी कोहिनूर हीरा !!
दुनिया में सबसे बड़े हीरे के रूप में जाना जाता है कोहिनूर हीरा । कोहिनूर हीरे भारत का एक अभिन्न हिस्सा हुआ करता था परंतु अब ये पूर्ण रूप से ब्रिटिश राजघराने के पास है और न जाने कितने वर्षों तक किसी भी सरकार ने इसे वापस लाने का कोई भी प्रयास नहीं किया परंतु मोदी सरकार पूरी तरह निश्चय कर चुकी है की भारत की इस गरिमा को वापस लाएगी ।
भारत की बेशकीमती धरोहर कोहिनूर हीरा जल्द ही वापस आएगा। सरकार इसे वापस लाने का पुरजोर प्रयास कर रही है। सूत्रों ने बताया कि एक बैठक में ये फैसला किया गया है कि कोहिनूर हीरे को वापस लाने के लिए भारत जल्द ही ब्रिटेन से संपर्क कर सकता है, जो फिलहाल टावर ऑफ लंदन में प्रदर्शित राजमुकुट में लगा है।
इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा, कैबिनेट सचिव पी.के. सिन्हा और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस मुद्दे पर अगले महीने ब्रिटेन से संपर्क किया जा सकता है।