Fact Check: सोनाक्षी सिन्हा के लिए मुस्लिम से हिन्दू बन गए सलमान? शादी की तस्वीर आई सामने
बीते कुछ दिनों से यह ख़बर जोर-शोर से सुर्ख़ियों में है कि अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता सलमान खान ने शादी कर ली है. दोनों की कई तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिनमें सलमान दूल्हे और सोनाक्षी दुल्हन के अवतार में नज़र आ रही हैं.
कहा जा रहा है कि 56 साल के सलमान ने 34 साल की सोनाक्षी से शादी कर ली है. कई तस्वीरें वायरल हुई है जिनमें यह साफ़-साफ़ नज़र आ रहा है. 34 साल की सोनाक्षी 22 साल बड़े सलमान के साथ फिल्म ‘दबंग’ और उसके आगे के पार्ट्स में नज़र आई थी हालांकि शादी की तस्वीरों ने सभी को चौंका दिया.
सलमान और सोनाक्षी की एक-दो नहीं बल्कि कई तस्वीरें वायरल हुई है. अब इसी बीच दोनों की एक और नई तस्वीर सामने आई है. इस नई तस्वीर में भी हिंदी सिनेमा के ये दोनों कलाकार दूल्हा-दुल्हन के अवतार में नज़र आ रहे हैं. सलमान शेरवानी पहनकर दोनों हाथ जोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं उनके माथे पर तिलक भी लगा हुआ है जबकि सोनाक्षी ने साड़ी पहन रखी है.
सोनाक्षी भी दुल्हन की तरह नज़र आ रही हैं. उनके माथे पर बिंदिया लगी हुई है और वे पूरी तरह से दुल्हन के रंग में रंगी हुई है. उन्होंने बहुत सारी जूलरी भी कैरी की है. दोनों की यह नई तस्वीर सामने आने के बाद एक बार फिर से हंगामा मच गया है. हालांकि आपको बता दें कि यह तस्वीर फेक है.
यह जो तस्वीर है इससे सलमान और सोनाक्षी का कोई रिश्ता नहीं है. क्योंकि इस तस्वीर को एडिट किया गया है. इसका सीधा सा संबंध अभिनेता वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल से है. क्योंकि यह वरुण और नताशा की शादी की तस्वीर है. बता दें कि दोनों जनवरी 2021 में विवाह बंधन में बंधे थे.
भड़क चुकी हैं सोनाक्षी…
इससे पहले सोनाक्षी ने सलमान और अपनी फेक तस्वीर पर ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला था. अभिनेत्री ने भड़कते हुए एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था कि, ”क्या आप इतने बेवकूफ हैं कि असली और एडिट की गई फोटो में अंतर न बता पाएं”.
गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा ने अपने कदम हिंदी सिनेमा में सलमान खान की फिल्म से ही रखे थे. सोनाक्षी के फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘दबंग’ से हुई थी. साल 2010 में आई यह फिल्म हिट रही थी. दोनों कलाकारों ने साथ में इसके बाद दबंग के आगे के दोनों भाग में भी काम किया था.