देखें बच्चन परिवार का 20 साल पुराना Video, जया ने सरेआम उड़ाया था अमिताभ की दाढ़ी का मजाक
‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन और दिग्गज़ अदाकारा जया बच्चन की जोड़ी हिंदी सिनेमा की काफी लोकप्रिय और चर्चित जोड़ी है. दोनों ही कलाकारों ने हिंदी सिनेमा में बड़ा नाम कमाया है. दोनों जब भी साथ नज़र आते हैं तो फैंस भी काफी खुश हो जाते हैं. शादी के बाद से अब तक दोनों का साथ 48 साल का हो चुका है.
अमिताभ और जया ने साल 1973 में जून माह में शादी की थी. दोनों की शादी को इस साल जून महीने में 49 साल पूरे हो जाएंगे. गौरतलब है कि अमिताभ और जया ने करियर के शुरुआती समय में फिल्मों में साथ में भी काम किया है और बाद में भी दोनों फिल्मों में साथ में देखने को मिले हैं.
एक बार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अपने बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा के साथ मशहूर अभिनेत्री सिमी गरेवाल के चैट शो पर भी पहुंचे थे. तब तस्वीर खिंचवाने के दौरान जया ने बिग बी की दाढ़ी का मजाक बना दिया था. इससे जुड़ा एक वीडियो हाल ही में सिमी गरेवाल ने सोशल मीडिया पर साझा किया है.
सिमी गरेवाल के साथ पूरा बच्चन परिवार नज़र आ रहा है. अमिताभ और जया अपने दोनों बच्चों के साथ नज़र आ रहे हैं. बिग बी और जया दोनों सिमी से बातचीत कर रहे हैं. सिमी बच्चन परिवार का अपने शो पर आने के लिए धनवाय करती हैं और कहती है कि अच्छी बात ये रही कि सब कुछ ठीक से हो गया है.
आगे सिमी गरेवाल की बात सुनकर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि, “जब भी आपका शो छोड़ने का मन होगा, मैं संभाल लूंगा. मैंने डेढ़ साल टेलीविजन में भी किया है, मुझे केवल सफेद कपड़े पहनने हैं”. इसके बाद जया ने चुटकी लेते हुए कहा कि, “और दाढ़ी का क्या होगा?”
अमिताभ ने आगे अपने जवाब से दिल जीत लिया. उन्होंने कहा कि, ”दाढ़ी तो पहले से हे सफेद है”. बिग बी की यह बात सुनकर बिग बी के साथ ही सभी जोर-जोर से हंसने लगे. इस वीडियो को साझा करने के साथ सिमी ने कैप्शन में लिखा कि, “मेरे पसंदीदा मिलन के लम्हें, बच्चन परिवार को चार-शॉट के लिए एक साथ लाना काफी मुश्किल था!! ये तो बस शुरुआत है एक फन पैक्ड शूट की…अभी और वीडियोज बाकी हैं”.
View this post on Instagram
इस वीडियो को सिमी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ दिनों पहले साझा किया था हालांकि वीडियो काफी ख़ास और मजेदार है. पूरे बच्चन परिवार को एक साथ देखकर फैंस भी काफी खुश है. बिग बी के जवाब की कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी ख़ूब तारीफ़ की है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि, ”यह बहुत प्यारा था. विशेष रूप से अंतिम वाला’.
एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि, ”वह बहुत अच्छा था”. जबकि एक यूजर ने कमेंट किया कि, ”अमिताभ बच्चन जैसा कोई नहीं है. मेरे सबसे पसंदीदा”. एक यूजर ने अमिताभ और अभिषेक के बीच के बॉन्ड की तारीफ़ करते हुए लिखा कि, ”अद्भुत पिता और पुत्र की जोड़ी”.
बिग बी के वर्कफ़्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘झुंड’ 4 मार्च को रिलीज हुई है. इस फिल्म की ख़ूब तारीफें हो रही है हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाल नहीं दिखा रही है.