सलमान ने की थी ऐश्वर्या के परिवार की तारीफ़, कहा- वो अच्छे लोग है, मैं उनकी बेटी के लिए सही नहीं
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिनेता सलमान खान हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में गिने जाते हैं. दोनों ही कलाकारों ने देश-दुनिया में अपनी ख़ास पहचान बनाई हैं. गौरतलब है कि दोनों का ही रिश्ता भी काफी चर्चाओं में रहा है. सलमान और ऐश्वर्या की अधूरी प्रेम कहानी की आज भी ख़ूब चर्चा होती है.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने बड़े पर्दे पर भी साथ काम किया है. इसी बीच दोनों कलाकार एक दूजे पर अपना दिल हार बैठे थे. सलमान ने कई हसीनाओं संग इश्क लड़ाया है हालांकि ऐश्वर्या संग उनके रिश्ते की सबसे ज़्यादा चर्चा हुई. जबकि ऐश्वर्या का नाम भी कई लोगों के साथ जुड़ा है लेकिन सलमान संग उनका अफ़ेयर ज़्यादा चर्चित और लोकप्रिय रहा.
सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता 20 साल पहले ही ख़त्म हो चुका है लेकिन अब भी दोनों के रिश्ते पर ख़ूब बातें होती है. बता दें कि सलमान और ऐश्वर्या ने फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में सतह काम किया था. इस फिल्म में अभिनेता अजय देवगन ने भी अहम किरदार अदा किया था. यह फिल्म साल 1999 में आई थी.
फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ सुपरहिट रही थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान और ऐश्वर्या एक दूजे के बेहद करीब आ गए थे और सेट पर ही दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हो गई. उस समय दोनों के अफ़ेयर ने ख़ूब सुर्खियां बटोरी. दोनों की जोड़ी को साथ देखकर फैंस के भी चेहरे खिल उठते थे.
ऐश्वर्या और सलमान का रिश्ता हालांकि ज़्यादा लंबा नहीं चल सका. बहुत जल्द ही दोनों के बीच विवाद हो गया था. नतीजा यह रहा कि दोनों का ब्रेकअप हो गया. दोनों के ब्रेकअप ने कई फैंस का दिल भी तोड़ दिया था. ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या ने सलमान पर कई तरह के आरोप लगाए थे.
ऐश्वर्या ने कहा था कि सलमान उनके साथ मारपीट करते थे और उनके साथ गलत तरीके से पेश आते थे जबकि सलमान का आरोप था कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया था. बताया जाता है कि एक दिन सलमान ऐश्वर्या के घर भी पहुंच गए थे और वे नशे में थे. नशे में सलमान ने अभिनेत्री के घर हंगामा किया था.
नशे की हालत में सलमान खान ने ऐश्वर्या के फ्लेट पर पहुंचकर जमकर बवाल मचाया था. वे ऐश्वर्या के घर के दरवाजे पर हंगामा कर रहे थे. इससे अभिनेत्री काफी आहत हुई थी और ऐश्वर्या के परिवार को भी अभिनेता की यह हरकत ठीक नहीं लगी थी.
ऐश्वर्या के पिता ने सलमान के ख़िलाफ़ दर्ज करवाई थी शिकायत…
सलमान की हरकत पर ऐश्वर्या के दिवंगत पिता कृष्णराज राय भड़क गए थे और उन्होंने सलमान के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस मामले पर सलमान ने कहा था कि, ”मेरे परिवार की ही तरह ऐश्वर्या राय के पेरेंट्स भी रुढ़िवादी हैं और मेरे पिछले अफेयर्स के बारे में जानने के बाद वे नहीं चाहते कि मैं उनकी बेटी की लाइफ का हिस्सा बनूं. ऐश्वर्या राय के पेरेंट्स अच्छे लोग हैं”.
सलमान खान ने आगे कहा था कि ऐश्वर्या राय के पेरेंट्स ने ठीक किया मुझे इस बात से कोई शिकायत नहीं है.