Womens Day पर अपनी बहनों के साथ दिखीं कैटरीना कैफ, अजय ने मां-बहन-पत्नी के लिए शेयर किया वीडियो
8 मार्च को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया गया. इस ख़ास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2022) की शुभकामनाएं दी. 8 मार्च को हिंदी सिनेमा की जानी-मानी और खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ ने अपनी बहनों के साथ एक ख़ास तस्वीर साझा की.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक बेहद ख़ास तस्वीर पोस्ट की. जिनमें वे अपनी बहनों के साथ नजर आ रही हैं. बता दें कि कैटरीना की कुल 6 बहनें हैं. इनमें से अभिनेत्री ने अपनी 5 बहनों के साथ तस्वीर पोस्ट की है.
सभी के साथ बीच में कैटरीना नजर आ रही हैं. तस्वीर साझा करने के साथ कैटरीना ने लिखा है कि, ”एक परिवार में बहुत सारी महिलाएं”. #womensday #sisters. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक इसे 10 लाख से भी अधिक लाइक्स मिल चुके थे.
वहीं फैंस इस तस्वीर पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. हालांकि आपको बता दें कि कैटरीना ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें किसी का भी चेहरा नजर नहीं आ रहा है. कैटरीना के साथ ही उनकी सभी बहनों ने बैक पोज दिया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”. वहीं किसी यूजर ने हार्ट इमोजी तो किसी ने फायर इमोजी कमेंट किए.
कैटरीना की है 6 बहनें और एक भाई…
कैटरीना कैफ कुल आठ भाई-बहनें हैं. कैटरीना की 6 बहनें और एक भाई है. बता दें कि तीन भाई बहनें कैटरीना से बड़ी है और तीन छोटी है. उनकी बहनों का नाम स्टेफनी, मेलिसा, सोनिया, क्रिस्टीन, नताशा, इसाबेल है. जबकि अभिनेत्री के भाई का नाम माइकल कैफ है.
मां ने अकेले की 8 बच्चों की परवरिश…
कैटरीना कैफ के पिता मुस्लिम है और उनकी मां क्रिश्चियन है. कैटरीना जब बहुत छोटी थी तब ही उनके माता-पिता ने अपनी राहें अलग कर ली थी. ऐसे में मां को अकेले ही अपने आठ बच्चों की परवरिश करनी पड़ी थी. एक साक्षात्कार में कैटरीना ने बताया था कि, ”हां, हम जब छोटे थे तो हमारे पेरेंट्स अलग हो गए थे. हमें हमारी मां ने बड़ा किया है और अच्छी परवरिश दी है”.
अजय देवगन ने ऐसे दी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं…
दूसरी ओर हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से ख़ास तरीके से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में आप देख सकते है कि सबसे पहले अंग्रेजी में ऊपर अजय का नाम लिखा हुआ है.
View this post on Instagram
इसके बाद नीचे अंग्रेजी भाषा में लिखा है कि, वीणा का बेटा. कविता और नीलम का भाई. काजोल का पति. न्यासा का पिता. इसके साथ इंस्टाग्राम पर अजय ने कैप्शन में लिखा है कि, ”मुझे सबसे शानदार तरीके से आकार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद”. #अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस.
अजय की इस पोस्ट को 3 लाख 35 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं. जबकि एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”व्यक्त करने का कितना सुन्दर तरीका है”. आगे एक यूजर लिखता है कि, ”सुंदर चित्रण अजय देवगन. इस शेयर के लिए धन्यवाद”. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि, ”सर हैट्स ऑफ और काश आपके जैसीहिम्मत सबके दामाद के पास होती’.