Bollywood

‘पैसों के लिए आत्मा भी बेच दी’, फिर ट्रोलर्स के निशाने पर कपिल शर्मा, डायरेक्टर ने भी लगाए आरोप

अपनी लाजवाब कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने वाले कपिल शर्मा आए दिन चर्चा में रहते हैं। वहीं उनके शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी बॉलीवुड दुनिया से जुड़े कई सितारे शिरकत कर चुके हैं और यही वजह है कि आए दिन कपिल शर्मा का नाम भी लाइमलाइट में रहता है। जहां शुरुआत से ही ये शो दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है तो वहीं विवादों से भी इसका गहरा नाता रहा है।

 kapil sharma

ऐसे में एक बार फिर ‘द कपिल शर्मा शो’ विवाद में आ चुका है और शो के होस्ट कपिल शर्मा पर आने वाली फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि कपिल शर्मा ने उनकी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंकार कर दिया, क्योंकि उनकी इस फिल्म में बॉलीवुड दुनिया का कोई बड़ा स्टार नहीं है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

 kapil sharma

दरअसल, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। जैसा कि बॉलीवुड दुनिया से जुड़े सितारे अक्सर अपनी फिल्मों के प्रमोशन के चलते ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचते हैं। ऐसे में विवेक अग्निहोत्री भी कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें यह कहकर कपिल शर्मा शो से बाहर कर दिया गया कि उनकी फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है।

 kapil sharma

हुआ कुछ यूं कि सोशल मीडिया पर एक यूजर ने विवेक अग्निहोत्री को सलाह दी कि वह भी अपनी फिल्म का प्रमोशन द कपिल शर्मा शो में करें। इसके जवाब में विवेक अग्निहोत्री ने यूजर को लिखा कि, “हमने भी पहले इस बारे में सोच रखा था मगर कपिल शर्मा ने हमें अपने शो पर इस फिल्म को प्रमोट करने से मना कर दिया क्योंकि इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है।”

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “मैं इसमें कोई निर्णय नहीं ले सकता हूं कि कपिल शर्मा शो में किसे बुलाया जाना चाहिए। ये पूरी तरह से कपिल शर्मा और शो के प्रोड्यूसर्स पर निर्भर करता है। जहां तक बॉलीवुड की बात है मैं वो बात कहना चाहूंगा जो कभी अमिताभ बच्चन ने गांधीजी के लिए कही थी- ‘वो राजा हैं और हम रंक।”

 kapil sharma

आगे विवेक ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “मैं खुद कपिल शर्मा शो का बहुत बड़ा फैन हूं। मगर उन लोगों ने हमें अपने शो में बुलाने से इंकार कर दिया, क्योंकि हमारी फिल्म में ज्यादा कॉमर्शियल एक्टर्स नहीं हैं और कोई बड़ा स्टार नहीं है। बॉलीवुड में नॉन स्टार्टर्स डायरेक्टर्स, राइटर्स और अच्छे एक्टर्स को कुछ नहीं समझा जाता।”

बस फिर क्या था यूजर्स कपिल शर्मा पर भड़क गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कपिल को ट्रोल करते हुए लिखा कि, “कपिल शर्मा ने अपनी आत्मा बेच दी है। वे सिर्फ अपने भाईज को लेकर फिक्रमंद रहते हैं और उन्होंने देश के जरूरी मुद्दों से पूरी तरह से दरकिनार कर लिया है। आखिर पैसा किसका है। पैसा फेंको तमाशा देखो। कपिल से हमने ये एक्सपेक्ट नहीं किया था।”

 kapil sharma

इसके अलावा कपिल के साथ-साथ यूजर्स शो के प्रोड्यूसर यानी कि सलमान खान को भी लगातार ट्रोल कर रहे है। हालांकि अभी तक इस मामले में कपिल शर्मा का कोई बयान सामने नहीं आया है।

Back to top button