‘पैसों के लिए आत्मा भी बेच दी’, फिर ट्रोलर्स के निशाने पर कपिल शर्मा, डायरेक्टर ने भी लगाए आरोप
अपनी लाजवाब कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने वाले कपिल शर्मा आए दिन चर्चा में रहते हैं। वहीं उनके शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी बॉलीवुड दुनिया से जुड़े कई सितारे शिरकत कर चुके हैं और यही वजह है कि आए दिन कपिल शर्मा का नाम भी लाइमलाइट में रहता है। जहां शुरुआत से ही ये शो दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है तो वहीं विवादों से भी इसका गहरा नाता रहा है।
ऐसे में एक बार फिर ‘द कपिल शर्मा शो’ विवाद में आ चुका है और शो के होस्ट कपिल शर्मा पर आने वाली फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि कपिल शर्मा ने उनकी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंकार कर दिया, क्योंकि उनकी इस फिल्म में बॉलीवुड दुनिया का कोई बड़ा स्टार नहीं है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
दरअसल, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। जैसा कि बॉलीवुड दुनिया से जुड़े सितारे अक्सर अपनी फिल्मों के प्रमोशन के चलते ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचते हैं। ऐसे में विवेक अग्निहोत्री भी कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें यह कहकर कपिल शर्मा शो से बाहर कर दिया गया कि उनकी फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है।
हुआ कुछ यूं कि सोशल मीडिया पर एक यूजर ने विवेक अग्निहोत्री को सलाह दी कि वह भी अपनी फिल्म का प्रमोशन द कपिल शर्मा शो में करें। इसके जवाब में विवेक अग्निहोत्री ने यूजर को लिखा कि, “हमने भी पहले इस बारे में सोच रखा था मगर कपिल शर्मा ने हमें अपने शो पर इस फिल्म को प्रमोट करने से मना कर दिया क्योंकि इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है।”
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “मैं इसमें कोई निर्णय नहीं ले सकता हूं कि कपिल शर्मा शो में किसे बुलाया जाना चाहिए। ये पूरी तरह से कपिल शर्मा और शो के प्रोड्यूसर्स पर निर्भर करता है। जहां तक बॉलीवुड की बात है मैं वो बात कहना चाहूंगा जो कभी अमिताभ बच्चन ने गांधीजी के लिए कही थी- ‘वो राजा हैं और हम रंक।”
आगे विवेक ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “मैं खुद कपिल शर्मा शो का बहुत बड़ा फैन हूं। मगर उन लोगों ने हमें अपने शो में बुलाने से इंकार कर दिया, क्योंकि हमारी फिल्म में ज्यादा कॉमर्शियल एक्टर्स नहीं हैं और कोई बड़ा स्टार नहीं है। बॉलीवुड में नॉन स्टार्टर्स डायरेक्टर्स, राइटर्स और अच्छे एक्टर्स को कुछ नहीं समझा जाता।”
कपिल शर्मा ने कश्मीर फाइल्स के प्रमोशन के लिए विवेक अग्निहोत्री के निवेदन को ठुकरा दिया। ये स्वयं विवेक अग्निहोत्री जी ने कहा है बहाना ये दिए है कपिल शर्माजी कि इसमें कोई बड़ी starcast नहीं है क्या अनुपम खेर मिथुन चक्रवर्ती आदि से बड़ी starcast चाहिए इनको?https://t.co/IwDsbzL0jz pic.twitter.com/I3FnAbFa09
— 🚩🔱Madhuri 🔱🚩 (@madhu__055) March 7, 2022
बस फिर क्या था यूजर्स कपिल शर्मा पर भड़क गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कपिल को ट्रोल करते हुए लिखा कि, “कपिल शर्मा ने अपनी आत्मा बेच दी है। वे सिर्फ अपने भाईज को लेकर फिक्रमंद रहते हैं और उन्होंने देश के जरूरी मुद्दों से पूरी तरह से दरकिनार कर लिया है। आखिर पैसा किसका है। पैसा फेंको तमाशा देखो। कपिल से हमने ये एक्सपेक्ट नहीं किया था।”
इसके अलावा कपिल के साथ-साथ यूजर्स शो के प्रोड्यूसर यानी कि सलमान खान को भी लगातार ट्रोल कर रहे है। हालांकि अभी तक इस मामले में कपिल शर्मा का कोई बयान सामने नहीं आया है।