शादी के दो माह बाद खुला बड़ा राज, कैटरीना ने इस शर्त पर विक्की से की थी शादी, दोस्त ने किया खुलासा
अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैट रीना कैफ (Vicky Kaushal and Katrina Kaif) की शादी को तीन माह पूरे होने जा रहे हैं. हिंदी सिनेमा के इन दोनों चर्चित कलाकारों ने राजस्थान के 700 साल पुराने किले सिक्स सेंसेस में ब्याह रचाया था. दोनों 9 दिसंबर 2021 की शाम को सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए थे.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी बेहद धूमधाम से हुई थी. दोनों की शादी की चर्चा धूमधाम से हुई थी. बता दें कि दोनों ने करीब दो से तीन साल के अफेयर के बाद शादी करने का फैसला किया था. मुंबई के शोर-शराबे से दूर दोनों राजस्थान में हमेशा हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए थे.
बहुत जल्द विक्की और कैटरीना की शादी को तीन माह पूरे हो जाएंगे. अब भी दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती है. विक्की और कैटरीना ने सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में बेहद सीक्रेट तरीके से शादी की थी. शादी में मेहमानों के मोबाइल फोन के साथ आने पर प्रतिबंध लगाया गया था.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कम मेहमानों के बीच हिंदू रीति रिवाजों से सम्पन्न हुई थी. शादी में दोनों के परिवार के लोग, रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे. वहीं हिंदी सिनेमा से महज कुछ गिने चुने चेहरे ही इस शाही शादी में देखने को मिले थे.
कैटरीना के एक दोस्त ने हाल ही में एक साक्षात्कार में बताया कि कैटरीना और विक्की ने रिश्ते में आने के दो माह बाद ही शादी करने का फैसला लिया था. यह भी बताया गया कि दोनों कलाकारों के बीच जो कुछ भी हुआ वो सब कुछ अचानक और बहुत जल्दी हुआ. उनके मुताबिक कपल की शादी, उनका मिलना, प्यार सब अचानक से हो गया.
कैटरीना के दोस्त ने बताया कि कैटरीना रिश्ते को कुछ और समय देना चाहती थी. उन्होंने विक्की के सामने एक शर्त रखी थी. वे चाहती थी कि वे जिस तरह से अपने परिवार, भाई-बहन आदि को प्यार देती है. जिस तरह का रिश्ता वे घर-परिवार के साथ रखती है ठीक वैसा ही रिश्ता विक्की भी उनके परिवार के साथ रखें. विक्की के भीतर कैटरीना ने वो चीजें भी देखीं.
जो चीज कैटरीना कैफ उस समय विक्की में देखना चाहती थी और विकी जब उस पर खरे उतरे तो कैटरीना ने फैसला कर लिया कि वे विक्की कौशल से शादी करेंगी और अपना पूरा जीवन उन्हीं के साथ बिताएंगी.