Bollywood

400 करोड़ के मालिक अनुपम खेर ने मंदिर से क्यों चुराए थे 118 रुपये, पकड़ने आ गई थी पुलिस

अनुपम खेर हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाते हैं. हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ों में स्थान रखने वाले अनुपम खेर 67 साल के हो गए हैं. 7 मार्च 1955 को उनका जन्म हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में हुआ था. अनुपम जब नौवीं कक्षा में पढ़ रहे थे तब ही उन्हें अभिनेता बनने का ख़्याल आया था.

anupam kher

अनुपम खेर ने फ़िल्मी दुनिया में करियर बनाने के लिए शिमला से मुंबई की ओर रुख किया था. अभिनय की बारीकियां अनुपम ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से सीखी है. इसके बाद उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखे थे. पुष्कर नाथ खेर और दुलारी खेर के घर जन्मे अनुपम खेर 40 सालों से फ़िल्मी दुनिया में सक्रिय है. वे 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.

anupam kher

अनुपम खेर के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें बताने वाले हैं. एक बार अनुपम ने घर के मंदिर से मां के पैसे चुरा लिए थे. अनुपम खेर की संपत्ति कितनी है. उनके पास कौन-कौनसी गाड़ी है. फिल्मों में उनकी शुरुआत कैसे हुई. इन सब पर आज हम आपसे बातें करेंगे.

anupam kher

जब अनुपम खेर शिमला में कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे तब एक बार उन्हें पंजाब यूनिवर्सिटी में वॉक इन ऑडिशन अटेंड करने जाना था. वे इसके लिए तैयार थे हालांकि उनके पास पैसे नहीं थे. वॉक इन ऑडिशन के लिए 200 रूपये फीस देनी थी. पैसे की कमी के कारण अनुपम खेर ने घर के मंदिर से मां के 118 रूपये चोरी कर लिए थे.

खुद स्वीकार की थी चोरी की बात…

anupam kher

अनुपम खेर पैसे चुराकर ऑडीशन के लिए चले गए थे हालांकि जब वे घर आए तो उनके माता-पिता ने पुलिस बुला ली थी. इसके बाद अनुपम खेर ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने ही अपने घर में चोरी की थी.

अनुपम खेर ने फिल्मों में काम करने के दौरान और उससे पहले आर्थिक तंगी का भी ख़ूब सामना किया. इस दौरान वे कभी समंदर के किनारे पर सोए तो कभी रेलवे स्टेशन पर उन्हें रातें गुजारनी पड़ी.

anupam kher

अनुपम के फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1982 में फिल्म ‘आगमन’ से हुई थी. हालांकि उन्हें असली पहचान साल 1984 में आई फिल्म ‘सारांश’ से मिली थे. एक बार मशहूर निर्देशक महेश भट्ट की उन पर नज़र पड़ी और उन्होंने अनुपम को फिल्म ऑफर कर दी. फिल्म हिट रही और अनुपम खेर की गाड़ी भी चल पड़ी.

anupam kher and sikandar kher

कभी अनुपम के पास खाने के पैसे तक नहीं होते थे, सोने के लिए जगह तक नहीं थी लेकिन फिल्मों में काम करने के साथ ही ख़ूब शोहरत के साथ उन्होंने ख़ूब दौलत भी अपने नाम की है. 40 साल के करियर में अनुपम खेर 4 अरब की संपत्ति के मालिक हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उनकी कुल संपत्ति 400 करोड़ रूपये है.

anupam kher

फिल्मों के साथ ही अनुपम खेर विज्ञापनों से भी अच्छा ख़ासी कमाई कर लेते हैं. अनुपम मुंबई में दो आलीशान घरों के मालिक हैं. दोनों ही घरों की कीमत करोड़ों में है. अरबपति होने के बाद भी अनुपम सादा जीवन जीना पसंद करते हैं.

anupam kher

अनुपम खेर के कार कलेक्शन की बात करें तो वे लग्जरी और कीमती बीएमडब्ल्यू कार के अलावा और भी कई कारों के मालिक है. उनके पास कुछ और लग्जरी कारें भी है.

anupam kher

बता दें कि अनुपम खेर ने विवाह, खोसला का घोसला, राम लखन, बेटा और खलनायक जैसी ढेरों बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उनकी आगामी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को रिलीज होगी.

the kashmir files

Back to top button