‘सारेगामापा’ की विजेता बनी 19 साल की नीलांजना, मिले इतने लाख रु, इंडियन आइडल में भी दिखाया था दम
बीते कई महीनों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा’ का यह सीजन अब समाप्त हो गया. रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले था. इसी के साथ सारेगामापा को अपने इस सीजन का विजेता भी मिल गया. सभी को पछाड़ते हुए ‘सारेगामापा’ की ट्रॉफी पर नीलांजना रे ने कब्जा कर लिया.
बता दें कि ‘सारेगामापा’ देश का चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो है. नीलांजना को इस सीजन की विजेता के रूप में पहले से ही देखा जा रहा था. वे शो जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी. रविवार रात को जब विजेता के रूप में उनके नाम की घोषणा हुई तो यह सच हो गया. नीलांजना को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया गया.
पश्चिम बंगाल की रहने वाली नीलांजना ‘सारेगामापा’ के इस सीजन की विजेता बन गई. जबकि राजश्री नाम की प्रतियोगी को दूसरा स्थान दिया गया. फर्स्ट रनरअप रहीं राजश्री बाग़ को पांच लाख रूपये की इनामी राशि भी दी गई. जबकि तीसरे स्थान पर कब्जा मध्यप्रदेश के शरद शर्मा ने जमाया. शरद शर्मा को मेकर्स की ओर से तीन लाख रूपये प्रदान किए गए.
‘सारेगामापा’ की विजेता बनने के बाद नीलांजना काफी खुश हुई और उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस सफर के दौरान दर्शकों से मिले प्यार और सराहना के लिए वह बहुत आभारी हैं. गायिका ने आगे कहा कि मेरे लिए यह एक ऐसा क्षण, जिसे वह कभी भुला नहीं सकतींं.
View this post on Instagram
विजेता बनने के बाद नीलांजना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम से अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वे विजेता ट्रॉफी को पकड़े हुए नज़र आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है. नीलांजना के चेहरे पर विजेता बनने की खुशी साफ़ नज़र आ रही हैं.
नीलांजना ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा है कि, ”मेरे सभी दर्शकों, मेरे शुभचिंतकों, मेरे आलोचकों, मेरे गुरु, मेरे माता-पिता, मेरे परिवार को धन्यवाद. मेरी टीम को धन्यवाद जिनके बिना यह सफर संभव नहीं होता. मेरा परिवार”. नीलांजना की इस पोस्ट को समाचार लिखे जाने तक 15 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके थे.
नीलांजना ने यह भी कहा कि, ”इस सफर के दौरान मुझे हमारे जज और मेंटर से बहुत कुछ सीखने को मिला. साथ ही शो के दौरान सभी ज्यूरी सदस्यों से जो फीडबैक मिला, वह काफी प्रेरणादायक रहा.
लेकिन इन सबसे बढ़कर मैं उन सभी अनमोल पलों को हमेशा संभाल कर रखूंगी, जो मैंने यहां पर बिताए. इस शो पर हर कोई मेरे लिए एक परिवार के सदस्य की तरह रहा. मुझे यह अवसर देने के लिए मैं जी टीवी का धन्यवाद करना चाहूंगी”.
ये रहे टॉप 6 फाइनलिस्ट…
नीलांजना रे, राजश्री बाग और शरद शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से ग्रैंड फिनाले में समा बांध दिया था. वहीं सीजन में टॉप 6 फाइनलिस्ट में शामिल रहे संजना भट्ट, अनन्या चक्रवर्ती और स्निग्धजीत भौमिक ने भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया था. वहीं शो के जजेस हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी ने भी परफॉर्मेंस दी.
View this post on Instagram
बता दें कि 19 साल की नीलांजना इस शो से पहले देश के सबसे चर्चित और लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में भी हिस्सा लें चुकी हैं. वे ‘इंडियन आइडल’ के सीजन 10 में शामिल रही थीं. वे विजेता बनने से चूक गई थी हालांकि टॉप-5 प्रतियोगियों में स्थान बनाने में सफल रही थीं.